75 th Independence Day : आगरा के बीओसी ग्राउंड में भारतीय थल और वायु सेना ने किया बहादुरी का प्रदर्शन
75 th Independence Day : बीओसी ग्राउंड में समारोह में भारतीय थल और वायु सेना ने अपने शौर्य और बहादुरी का प्रदर्शन किया।
75 th Independence Day : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में बीओसी ग्राउंड (BOC Ground) में आयोजित समारोह में भारतीय थल और वायु सेना ने अपने शौर्य और बहादुरी का प्रदर्शन किया। इस मौके पर शत्रु जीत ब्रिगेड और सेंट्रल कमांड (Central Command) द्वारा कॉम्बैट फ्री फॉल किया गया ।
कॉम्बैट फ्री फॉ75th anniversary of independenceल में 75 पैराट्रूपर्स ने आसमान में 9 हजार फीट की ऊंचाई से हाथ में तिरंगा लेकर जमीन पर छलांग लगाई ।पैराट्रूपर्स के जांबाज जवानों के हैरतअंगेज कारनामे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया । सभी ने तालियां बजाकर पैराट्रूपर्स की हौसला अफजाई की ।
इस मौके पर थल सेना और वायु सेना ने अपने अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन भी किया।थल सेना ने रॉकेट लांचर, तोप,टैंक, मशीन गन, आर्मी केम्प समेत अत्याधुनिक हथियारों को प्रदर्शित किया ।
कार्यक्रम के दौरान जवानो का रैपिड रेस्पॉन्स टाइम भी देखा गया । साथ ही ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और अन्य एयरक्राफ्ट ने फ्लैग मार्च भी किया । डिफेंस पीआरओ ने बताया कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर शत्रुजीत ब्रिगेड और सेन्ट्रल कमांड द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।