Yamuna Expressway Toll Rate : महंगा हुआ आगरा एक्सप्रेस-वे का टोल टैक्स, अब देने होंगे इतने रुपए
Yamuna Expressway Toll Rate : एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है। अथॉरिटी द्वारा ये नई दरें शनिवार रात से लागू हो गई हैं।;
यमुना एक्सप्रेस-वे (फोटो- सोशल मीडिया)
Yamuna Expressway Toll Rate : यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करना एक बार फिर से महंगा हो गया है। एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने टोल टैक्स बढ़ा दिया है। अथॉरिटी द्वारा ये नई दरें शनिवार रात से लागू हो गई हैं। जिसके चलते अब नोएडा से आगरा आने-जाने के लिए लोगों को अपनी जेब से ज्यादा रकम निकालनी पड़ेगी।
ऐसे में राहत की बात ये है कि इस बढ़ोत्तरी का असर हर वाहन मालिक पर नहीं पड़ेगा। एक्सप्रेस वे अथॉरिटी की तरफ से ये बढ़ोत्तरी टोल टैक्स में सिर्फ व्यावसायिक वाहनों के लिए की गई है। जिसमें कार, जीप और वैन के साथ दो पहिया और तिपहिया वाहनों के टोल रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
इतने रुपए का इजाफा
लेकिन बस, ट्रक, एलसीवी व एमएवी, एससीएम वाहनों के टोल टैक्स में सिर्फ 5 रुपए का इजाफा किया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे जोकि 165 किलोमीटर लंबा है, उन पर जेवर, मथुरा और आगरा टोल प्लाजा पड़ते हैं। इन तीनों टोल प्लाजा पर पांच रुपये की बढ़ोतरी होने से कॉमर्शियल वाहन के मालिकों को एक तरफ से 15 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे।
इस बारे में आगरा के खंदौली टोल प्रभारी तुलसीराम गुर्जर ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल रेट की नई दरों को शनिवार रात से लागू कर दिया गया है। बाइक और कार को छोड़कर अन्य वाहनों में टोल की बढ़ोतरी की गई है।
आपको बता दें, कि यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए क्रैश बीम बैरियर लगाने का काम लगातार जारी है। जिसके चलते क्रैश बीम बैरियर से तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होने के बाद एक्सप्रेस वे की दूसरी तरफ की सड़क पर नहीं जा सकेंगे।
साथ ही इस क्रैश बीम बैरियर से होने वाले हादसों में कमी आएगी। वहीं एक्सप्रेस वे की सड़कों के बीच के खाली जगहों के दोनों ओर क्रैश बीम बैरियर लगने हैं।