Firozabad News: मानदेय बढ़ाने को लेकर सड़क पर आशा एवं संगिनी बहन, सात सूत्रीय मांगों को लेकर मांगी भीख

Firozabad News: आशा एवं संगिनी बहनों ने कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन किया और भिखारियों की तरह सड़क पर कटोरा लेकर भीख मांगा

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-10-30 23:10 IST

फिरोजाबाद: मानदेय बढ़ाने को लेकर सड़क पर आशा एवं संगिनी बहन

Firozabad News: आशा बहनों द्वारा विगत काफी दिनों से जिला अस्पताल (District Hospital) में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को आशा (Asha Bahuyen) एवं संगिनी बहनों द्वारा जिला अस्पताल से लेकर जैन मंदिर तक कटोर लेकर भींख मांग कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

आशा एवं संगिनी बहनों ने जैन मंदिर चौराहे पर हाथों में कटोरा लेकर वाहन चालकों, राहगीरों, ठेले वालों एवं पुलिस कर्मियों के रोककर भीख मांगी। आशा बहनें प्रदर्शन करते हुए धरना स्थल पर वापिस आ गईं। आशाओं का कहना था कि हम लोगों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने सरकार से मानदेय बढ़ाने एवं सम्मान देने की बात कही।

आज कल स्वास्थ्य विभाग की अनुकंपा और आशाओं के सहारे नर्सिंग होम की बाढ़ आ गयी है। NH 2 जिले की सीमा से आगरा तक ढाबा कम पड़ गए है उतने हॉस्पिटल खुल गए है जो ईलाज के नाम पर मरीज ओर तीमारदारों से खुली लूट करते हैं। इसी वजह से आशाओं का आज का प्रदर्शन देख के लोग खुश दिखे कि इन आशाओं ने तमाम लोगो को कटोरा पकड़वा दिया आज खुद कटोरा लिए भीख मांग रही है नाम की सरकारी कर्मचारी ओर प्राइवेट हॉस्पिटल नर्सिंग होम की ताबेदारी।

पुलिस कर्मी भी शर्मिंदा महसूस कर दूसरी तरफ हट गए

सड़क पर जब पुलिस रोकने पहुंची तो आशाओं ने कटोरा आगे कर भीख मांगना शुरू कर दिया जिससे पुलिसकर्मी भी शर्मिंदा महसूस कर दूसरी तरफ हट गए वही महिला पुलिस कर्मी आगे आयीं तो कटोरा आगे देख हँसते हँसते रोकती रहीं। प्रदर्शन के दौरान मनीषा यादव, लीना जादौन, स्नेहलता, अंजूलता, कल्पना पचैरी, शांती देवी, प्रेमलता, नीरज देवी, मालती, मनोज, रेशम देवी, सोनम देवी, कस्तूरी देवी, रीना देवी, बसुंधरा, सीमा, आशा देवी आदि रही।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News