Firozabad News: रेलवे स्टेशन के माल गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मोके पर पहुंची फायर बिग्रेड

Firozabad News: मोके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही समय में बेकाबू आग पर काबू पा लिया है। गनीमत रही किसी जनहानि की कोई खबर नहीं रही।;

Report :  Brajesh Rathore
Update:2025-02-24 09:56 IST

रेलवे स्टेशन के माल गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग   (photo: social media)

Firozabad News: भीषण आग सब कुछ जलाने में अमादा है। तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन के माल गोदाम की। रविवार देर रात बंद पड़े माल गोदाम में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि रेलवे प्रशासन हड़कंप में आ गया। आनन फानन में सूचना दमकल विभाग को दी गयी। मोके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही समय में बेकाबू आग पर काबू पा लिया है। गनीमत रही किसी जनहानि की कोई खबर नहीं रही। गोदाम में लकड़ी की कबाड़ की कुर्सी मेज थी, जो जलकर स्वाह हो गयी। आग लगने के पीछे बिजली शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा 

रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुआ बताया कि रेलवे का काफ़ी समय से बंद पड़े गोदाम में आग लग गयी जो फायर्विग्रेड ने बुझा दी है। किसी को कोई जन हानि नहीं हुई है।

फायर बिग्रेड के अधिकारी ने क्या कहा

फायर बिग्रेड के अधिकारी ने बताया सूचना मिली कि रेलवे के माल गोदाम में आग लग गयी है। फायर बिग्रेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची , आग पर काबू पा लिया है, आग बुझा दी गयी है , अब कोई समस्या नहीं है।  

Tags:    

Similar News