गोरखपुर : बीआरडी गैसकांड के मुख्य आरोपियों में से एक पूर्णिमा शुक्ला की आज तकरीबन 9 बजे के आसपास गोरखपुर जेल से रिहाई हुई। जमानत के बाद रिहाई मिली तो डॉ पूर्णिमा शुक्ला को लेने उनके पति डॉ राजीव मिश्रा जो इस मामले में खुद मुख्य आरोपी है, और उनके बेटे सहित उनके रिश्तेदार भी जेल के बाहर मौजूद थे।
जेल से बाहर आते ही पूर्णिमा ने कहा, 11 महीने हम जेल में रहे हैं। जो करीब नरक स्वरूप ही था। मुझे अपने देश भारत की न्यायपलिका पर पूरा भरोसा है। मुझे उम्मीद और पूरा विश्वास है सच सामने आयेगा। सच की ही विजय होगी।