Lucknow News: लखनऊ में बाघ की आहट से दहशत में लोग, ड्रोन कैमरे से निगरानी की तैयारी में विभाग

Lucknow News: रहमान खेड़ा गांव के कई खेतों में हिंसक जानवर के पग चिन्ह मिले। इसके बाद वन अधिकारियों ने निगरानी शुरू की। पग चिन्ह मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।;

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-13 18:53 IST

बाघ को पकड़ने के प्रयास जारी। Video- Ashutosh Tripathi

Lucknow News: लखनऊ के रहमान खेड़ा में बाघ की आहट से लोग दहशत में हैं। करीब 10 दिनों से रहमान खेड़ा समेत आसपास के गांवों के लोगों की नींद उड़ी हुई है। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली। उधर मूवमेंट को कैप्चर करने के लिए कैमरे भी लगाए गए लेकिन उसमें भी कुछ विशेष जानकारी नहीं मिल पाई। अब बाघ की निगरानी और उसकी मूवमेंट कैप्चर करने के लिए वन विभाग ड्रोन की मदद लेने की तैयारी में है। शुक्रवार को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं। सम्भवतः शनिवार को ड्रोन से निगरानी शुरू हो जाएगी।

लगातार रखी जा रही नजर

रहमान खेड़ा गांव के कई खेतों में हिंसक जानवर के पग चिन्ह मिले। इसके बाद वन अधिकारियों ने निगरानी शुरू की। पग चिन्ह मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बाघ ने अभी तक दो नीलगायों को भी अपना निवाला बना लिया है। उधर बाघ की मूवमेंट को कैप्चर करने के लिए वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। वन रक्षकों को भी लगातार निगरानी के आदेश दिए गए हैं। वहीँ बाघ की दहशत के चलते केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान की ओर से भी लोगों से अपील की जा रही है कि वह रात के समय और अकेले में खेतों की ओर न जाएं। लोगों को जंगल की तरफ जाने से भी रोका गया है।

खेतों की ओर जाने से कतरा रहे ग्रामीण

काकोरी के करझन गांव के रहने वाले राजू ने बताया कि बुधवार की सुबह वह खेत की ओर शौच के लिए गए थे। इस दौरान गांव के एक खेत में एक जंगली जानवर घूमता मिला। अकेले होने की वजह से वह काफी डर गए। बाद में कुछ हिम्मत जुटाकर उन्होंने मोबाइल से जानवर का वीडियो बना लिया। इसके बाद वह चुपचाप वहां से निकलकर गांव पहुंचे। ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडे लेकर खेत की ओर पहुंचे और जानवर की काफी तलाश की लेकिन जानवर कहीं नजर नहीं आया। ग्रामीण अपने बाग और खेतों की ओर जाने से कतराने लगे हैं। खेतों में मिले पगचिन्हों से बाघ के होने की पुष्टि हो रही है। शुक्रवार को CFO रेनू सिंह और DFO सितांशु पांडेय ने भी मौके का निरीक्षण किया और जल्द बाघ को पकड़ने के निर्देश दिए।  

Tags:    

Similar News