पीएम के संसदीय कार्यालय पर हंगामा, युवक ने लगाया घूसखोरी का आरोप

Update:2016-02-06 15:31 IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय पर वाराणसी एयरपोर्ट के एक संविदाकर्मी ने जमकर हंगामा किया। उसने अधिकारियों पर घूसखोरी का आरोप लगाया है। केंद्रीय उड़्डयन राज्यमंत्री डा.महेश शर्मा के कार्यालय पहुंचते ही युवक ने मुर्दाबाद के नारे लगा दिए।

क्या है पूरा मामला

-एक युवक 2007 से 2014 तक वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर संविदा पर हेल्पर था।

-कृष्ण मोहन नाम के इस शख्स का आरोप है कि उसे धर्म के आधार पर नौकरी से हटा दिया गया।

-2014 में जब स्थायी नौकरी की प्रक्रिया शुरू हुई तो उसे छोड़कर सभी का चयन हो गया।

-उसने कई बार कार्यालय में अपनी समस्या बताई लेकिन हल नहीं निकल सका।

-डा महेश शर्मा, डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई और मंत्री मनोज सिन्हा ने उसे नौकरी का आश्वासन दिया है।

अधिकारियों पर लगाया घूस मांगने का आरोप

-डा. महेश शर्मा के बुलावे पर युवक दिल्ली गया मगर कुछ हासिल नहीं हुआ।

-एयर इंडिया के एजीएम आतिफ इदरीस ने उससे 2.5 लाख रुपए घूस की मांग की।

-रुपए नहीं देने पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब डाला, युवक ने इसकी शिकायत पुलिस व पीएम के संसदीय कार्यालय पर की।

-युवक का आरोप है कि योग्यता के बावजूद भी उसे नौकरी नहीं मिली।

मीडिया से बात करते उड्डयन राज्यमंत्री डा महेश शर्मा।

उड्डयन राज्यमंत्री डा महेश शर्मा ने क्या कहा

-इस पुरे मामले में इस शख्स के सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

-वो नौकरी के योग्य नहीं था इसलिए उसे नौकरी नहीं मिली।

-साथ ही इस मामले की पूरी जांच कार्रवाई जा चुकी है।

Tags:    

Similar News