भाई की साली से किया प्रेम, साले ने दी ये दर्दनाक सजा

थानाध्यक्ष सकीट ने बताया कि जनपद कासगंज के थाना सिढपुरा क्षेत्र निवासी अवधेश पुत्र नेम सिंह गांव सकतपुर निवासी गजाधर के यहाँ दावत खाने आया था। जहां से उसके भाई राजेंद्र की ससुराल में उसे उनके साले अवनीश ने बात करने के लिए बुला लिया और फांसी पर लटका कर हत्या कर दी और फरार हो गया।

Update: 2019-07-07 14:26 GMT

एटा : जनपद के थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम अंगदपुर में बीती रात 21 वर्षीय युवक की उसके भाई के साले ने मारपीट कर नीम के पेड़ पर लटका कर हत्या कर दी। घटना के पीछे प्रेम संबंधों का मामला सामने आया है।

थानाध्यक्ष सकीट ने बताया कि जनपद कासगंज के थाना सिढपुरा क्षेत्र निवासी अवधेश पुत्र नेम सिंह गांव सकतपुर निवासी गजाधर के यहाँ दावत खाने आया था। जहां से उसके भाई राजेंद्र की ससुराल में उसे उनके साले अवनीश ने बात करने के लिए बुला लिया और फांसी पर लटका कर हत्या कर दी और फरार हो गया।

ये भी देखें : सीएम योगी ने गोरखपुर वासियों को दी कान्हा उपवन की सौगात

घटना के पीछे प्रेम संबंधों का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि काफी समय से अवधेश और सीता के बीच प्रेम सम्बन्ध चल रहे थे और अवधेश सीता से शादी करना चाहता था।

सीता का भाई उसका विरोध कर रहा था। और अवनीश ने सीता की शादी कहीं और तय कर दी। जिसका अवधेश विरोध कर रहा था।

ये भी देखें : सीएम योगी ने दिखाए सख्त तेवर : SDM समेत छह अफसरों पर गिरी गाज

इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और अवनीश ने अवधेश की मारपीट कर नीम के पेड़ पर लटका कर हत्या कर दी।

घटना की रिपोर्ट अवनीश पुत्र राजपाल व सीता पुत्री राजपाल के विरुद्ध घर बुला कर हत्या करने की दर्ज कराईं हैं।

Tags:    

Similar News