Hardoi News: IMA ने कैंसर को लेकर मेडिकल कैम्प का किया आयोजन, बताए कैसे पा सकते हैं निजात
Hardoi News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी चिकित्सालय बावन हरदोई में राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया था।;
Hardoi News: हरदोई में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से निशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हरदोई के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क ओपीडी कर कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कैंसर के शुरुआती लक्षण और इलाज से संबंधित जानकारियां लोगों को दी। देश में कैंसर जैसी बीमारी काफी तेजी से अपने पैर पसार रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। इस बीमारी का अब तक डॉक्टर कोई भी सफल इलाज नहीं ढूंढ पाए हैं हालांकि शुरुआती दौर में डॉक्टर के पास पहुंचने वाले मरीज को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से निजात भी मिली है। कैंसर कई प्रकार के होते हैं ऐसे में इस बीमारी का समय से इलाज न होने से बीमार व्यक्ति की मौत हो जाती है।
जाने कैंसर को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ डॉक्टर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी चिकित्सालय बावन हरदोई में राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर का शुभारंभ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विमलेश दीक्षित ने किया। इस अवसर पर कैंसर विशेषज्ञ के तौर पर टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुंबई के पूर्व विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश वर्मा एवं डॉ अमित कुमार चौधरी सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कई वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने कैंसर समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की निशुल्क और उन्हें परामर्श दिया।
डॉक्टर कमलेश वर्मा ने बताया कि कैंसर का समय से पता लगाना और सही इलाज कराना बेहद जरूरी है। डॉक्टर कमलेश वर्मा ने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शुरुआती चरण में पता लगाने और सही परामर्श से बीमारी से निजात पाई जा सकती है। डॉक्टर अमित कुमार चौधरी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की शुरुआती पहचान करना काफी कठिन है। ऐसे में मरीज काफी देर से अस्पताल पहुंचते हैं जिसके चलते उपचार में काफी कठिनाई होती हैं।
डॉक्टर अमित चौधरी ने बताया कि बिना कारण वजन घटने लगातार खांसी आने शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ या खून की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरदोई के अध्यक्ष डॉ अजय अस्थाना ने कहा कि समय पर जांच और उचित इलाज से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से निजात पाई जा सकती है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा लगाए गए जागरूकता कैंप में मेडिकल के छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें कैंसर के लक्षण रोकथाम और उपचार से जुड़ी जानकारियां भी पोस्ट के माध्यम से प्रदर्शित की गई।