लखनउ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव के साथ बुआ-भतीजे के रिश्ते को स्वीकार कर लिया। मायावती ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि सीएम अखिलेश यादव उन्हें बुआजी कहते हैं क्योंकि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव मुझे बहन कहते हैं।
इस लिहाज से ये रिश्ता ठीक है, लेकिन अगर भतीजे को बुआ से इतना प्यार है तो वो मुझे अपशब्द कहने वाले बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को जल्द गिरफ्तार करें।बता दें, कि अपशब्द प्रकरण पर बसपा और बीजेपी के बीच चल रही रार पर भी अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा था कि राखी आ रही है। बीजेपी मायावती को राखी बांध दें , बुआजी माफ कर देंगी।