लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ने कहा, भाजपा दलितों के अपमान रोकने को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। बसपा प्रमुख ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये बातें कहीं।
और क्या कहा बसपा प्रमुख ने ?
-मायावती ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु मिश्रा के बयान को जातिवादी बताया।
-उन्होंने कहा, मधु मिश्रा का निष्कासन सिर्फ दिखावा और खानापूर्ति है।
-अगर भाजपा दलित सम्मान को लेकर इतनी ही गंभीर है तो उसे केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के.सिंह के खि़लाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...आजम का रामदेव पर वार- औरतों के कपड़े पहन भागने वाला कैसे करेगा सर कलम?
जनरल वी.के. सिंह पर हो कार्रवाई
-मायावती ने आगे कहा, 'जगजाहिर है कि भाजपा एंड कंपनी का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा से ही घोर जातिवादी तथा दलित विरोधी रहा है।
-यही कारण है कि केंद्र सरकार और पार्टी में उच्च पदों पर बैठे लोग भी दलितों का अपमान करने से नहीं चूक रहे।
-जनरल वी.के.सिंह का बयान घोर निंदनीय है जिसमें उन्होंने दलितों की तुलना ‘जानवर' से की थी।
-पीएम की ओर से भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के खि़लाफ अब तक कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें... मुलायम सिंह ने कहा- मुझे CBI ने दे रखा है ईमानदारी का सर्टिफिकेट
भाजपा की नीयत में खोट
-पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा की नीयत अगर थोड़ी भी साफ होती तो मधु मिश्रा को निलंबित करने से पहले वी.के.सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए था।
-मायावती ने दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में भी केंद्र सरकार को घेरा।
-उन्होंने सवाल उठाया, कि वेमुला मामले की न्यायिक जांच में केंद्र के दो मंत्रियों के साथ हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति को दोषी क्यों नहीं माना गया।