लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्या के जाने के बाद बीएसपी में इफेक्ट नजर आने लगा है। यहीं कारण है कि निकाले गए विधायकों का पार्टी में वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। स्वामी के इस्तीफे के बाद बसपा इस डैमेज कंट्रोल को ठीक करने में जुट गई है। हरदोई के मल्लावां से विधायक बृजेश कुमार वर्मा की पार्टी में वापसी की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने बसपा सुप्रीमों से लिखित माफी मांग ली थी। फिलहाल बसपा विधानमंडल दल की बैठक माल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय पर चल रही है।
इसके पहले गुरूवार को पलिया के विधायक हरविंदर सिंह साहनी उर्फ रोमी बसपा मुखिया के आवास पर पहुंचे। इन नेताओं को अभी बीते दिन ही पार्टी से निष्कासित किया गया था। इसके बाद से ही बसपा में नेताओं को एकजुट करने के प्रयासों की चर्चा तेज हो गई है।
-स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थक भी पार्टी छोड़ सकते हैं।
-इसको देखते हुए बसपा मुखिया ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है।
-जिसमें नेता विपक्ष के नाम तय हो सकता है। मौजूदा समय में नेता विपक्ष के लिए इन्द्रजीत सरोज के साथ गया चरण दिनकर का नाम सबसे आगे चल रहा है।
-दिनकर बांदा से विधायक हैं और माया के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं।
-बैठक में मायावती विधायकों को मौर्या के आरोपों पर जवाब देंगी।
-विधायकों को आगामी चुनाव के लिए दिशा निर्देश भी जारी किया जा सकता है।