आगरा में BSP महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर किया गया पथराव

Update: 2016-07-29 09:32 GMT

आगराः बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर शुक्रवार को आगरा में पत्थर बरसाए गए और तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। दयाशंकर सिंह की पत्नी और बेटी पर किए गए अभद्र टिप्पणी के विरोध में क्षत्रिय महासभा के लोगों ने सिद्दकी के काफिले पर पत्थर फेंका और नसीमुद्दीन वापिस जाओ के नारे लगाए। पुलिस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर पथराव करने वाले 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ताजनगरी में आयोजित एक सम्मलेन को संबोधित करने आगरा आ रहे बसपा महासचिव ट्रेन से टूंडला पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से आगरा आते हुए कुबेर पुर पर बसपा महासचिव को क्षत्रिय समाज के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। कुबेरपुर पर सुबह से इकट्ठे क्षत्रिय समाज के दर्जनों लोगो ने काले झंडे दिखाए और नसीमुद्दीन वापिस जाओ के नारे लगाते हुए काफिले को रोक लिया। पुलिस द्वारा तत्काल स्थिति पर काबू पाते हुए काफिले को निकाला गया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News