VIDEO: BSP नेता तनवीर अहमद और उनके भाई हुए अरेस्ट, शहर में तनाव
बसपा के विधानसभा प्रत्याषी डॉ. तनवीर अहमद के जुडवा भाई डॉ. महमूद अहमद को तोपखाना स्थित उनके क्लिनिक सेवा हॉस्पिटल से पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट कर लिया। इस दौरान पुलिस ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ करते हुए मरीजों के साथ मारपीट भी की। पुलिस की बर्बरता के खिलाफ डॉ. तनवीर अहमद अपने समर्थकों के साथ सदर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें भी समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया। डॉ. महमूद अहमद की आजम खान के पार्टी कार्यालय के ठीक सामने स्थित है।
रामपुर: बसपा के विधानसभा प्रत्याशी डॉ. तनवीर अहमद के भाई डॉ. महमूद अहमद को तोपखाना स्थित उनके क्लिनिक सेवा हॉस्पिटल से पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट कर लिया। इस दौरान पुलिस ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ करते हुए मरीजों और तीमारदारों के साथ मारपीट भी की। पुलिस की बर्बरता के खिलाफ डॉ. तनवीर अहमद अपने समर्थकों के साथ सदर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें भी समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति है। डॉ. महमूद अहमद की क्लिनिक आजम खान के पार्टी कार्यालय के ठीक सामने स्थित है।
क्या है मामला ?
-पिछले दिनों मदरसा कोहना में स्थित कब्रिस्तान से प्रशासन द्वारा मिटटी खोदने के दौरान शवों की हड्डियां बाहर आ गई थी।
-जिससे लोग आक्रोशित हो गए। इस दौरान बसपा के प्रत्याशी डॉ. तनवीर अहमद भी अपने समर्थकों के साथ कब्रिस्तान पहुंच गए।
-डॉ. तनवीर अहमद ने अपने समर्थकों संग कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।
यह भी पढ़ें ... फिर विवादों में आजम, BJP अध्यक्ष अमित शाह पर भद्दी टिप्पणी
मरीजों और तीमारदारों के साथ पुलिस ने की मारपीट
-शनिवार रात भारी पुलिस बल डॉ. तनवीर अहमद के क्लीनिक सेवा अस्पताल पहुंच गया।
-जहां पुलिस ने मरीजों और तीमारदारों के साथ मारपीट की।
-पुलिस ने हॉस्पिटल में मौजूद डॉ. तनवीर अहमद के भाई डॉ. महमूद को अरेस्ट कर लिया।
डॉ. तनवीर अहमद को भी पुलिस ने हिरासत में लिया
-पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ डॉ. तनवीर अहमद अपने समर्थकों के साथ सदर कोतवाली पहुंच गए।
-जहां पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। जिससे लोगों में दोबारा आक्रोश भड़क उठा।
यह भी पढ़ें ... शिवपाल-मुलायम के बाद आजम खान ने भी किया अखिलेश को कटघरे में खड़ा
आक्रोशित भीड़ ने फाड़े आजम खान के पोस्टर
-आक्रोशित भीड़ ने बाजार नसरूल्ला खां में आजम खान के लगे पोस्टर फाड़ दिए।
-भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी और हवाई फायरिंग की।
क्या कहना है पुलिस का ?
-घटना को नियंत्रित करने के लिए एसपी संजीव त्यागी और डीएम अमित किशोर भी भारी पुलिस फोर्स के साथ सदर कोतवाली पहुंच गए।
-एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि डॉ. तनवीर और उनके कुछ समर्थकों को कब्रिस्तान के मुददे को लेकर जनता को भड़काने की एवज में हिरासत में लिया गया है।
-एसपी के मुताबिक कब्रिस्तान के मुतावल्ली की शिकायत पर डॉ. तनवीर और उनके समर्थकों को अरेस्ट किया गया है।
-डीएम और एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर आधी रात को पैदल मार्च किया।