लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को नया नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद उन्होंने कहा, '' स्वामी प्रसाद मौर्या गद्दार और स्वार्थी था। जो लोग स्वार्थ की वजह से पार्टी छोड़कर गए वो खत्म हो गए। राजनीति में आज वो कहीं नजर नहीं आते हैं। कुछ माफी मांगकर पार्टी में वापस आ गए। वहीं, कुछ अभी भी टेलीफोन पर अपने किए की माफी मांगते हैं।
माया ने कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वाले हमेशा अकेले ही गए। समाज के लोग उनके साथ नहीं गए। एक व्यक्ति की सजा समाज को नहीं मिलेगी।'' मौर्या,शाक्य ,सैनी और कुशवाहा समाज के लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा।
माया ने और क्या कहा
-अंबेडकर और पार्टी मूवमेंट से स्वामी प्रसाद मौर्या का कोई मतलब नहीं है। उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा।
-स्वामी प्रसाद चिल्ला-चिल्ला कर हवा- हवाई बात करता है। समाज स्वामी प्रसाद मौर्या को कभी माफ नहीं करेगा।
-उसके जैसों के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह दलबदलु है। उसका समाज से कोई लेना-देना नहीं है।