#BUDGET2019: सरकार दे सकती है यूनिवर्सल बेसिक इनकम का गिफ्ट
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में ही कहा था कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद वो गरीबों को मिनिमम गारंटीड इनकम देंगे। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद से ही मोदी सरकार सक्रीय हो गई और विभागों को काम सौंप दिया गया कि यदि हम इस योजना को लागू करते हैं तो सरकार के ऊपर कितना बोझ पड़ेगा और बीजेपी को चुनावों में इसका कितना फायदा मिल सकता है।
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में ही कहा था कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद वो गरीबों को मिनिमम गारंटीड इनकम देंगे। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद से ही मोदी सरकार सक्रीय हो गई और विभागों को काम सौंप दिया गया कि यदि हम इस योजना को लागू करते हैं तो सरकार के ऊपर कितना बोझ पड़ेगा और बीजेपी को चुनावों में इसका कितना फायदा मिल सकता है।
ये भी देखें : #BUDGET2019: गांव, गरीब, किसान और युवाओं पर हो सकती है तोहफों की बारिश
इसके बाद जो बात सामने आई वो ये है कि इस योजना से सरकारी खजाने पर 7 लाख करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं बीजेपी को चुनावों में इसका बड़ा फायदा मिलने के आसार हैं। सबसे बड़ी बात ये होगी कि कांग्रेस का बड़ा चुनावी हथियार उसी के खिलाफ काम करेगा।
ये भी देखें : अंतरिम बजट आज: FM पीयूष गोयल देंगे चुनावी गिफ्ट, बड़े ऐलान कर सकती है सरकार
सरकार प्रति दिन 321 रु. के हिसाब से प्रति माह प्रति व्यक्ति 9,630 रु. देने का ऐलान कर सकती है। यदि इसे सिर्फ गरीबी की रेखा से नीचे के 18 से 20 फीसदी परिवारों पर लागू किया जाता है तो भी सरकार पर 5 लाख करोड़ से अधिक का बोझ पड़ेगा।