मामूली विवाद और दांव पर लगी बच्चियों की जिंदगी, सिलेंडर से मची तबाही
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर अगौता थाना इलाके के गांव गढ़िया में शनिवार को गैस खत्म होने की मामूली सी बात पर चूल्हे पर खाना बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी में भीषण विवाद हो गया।
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में जरा सी बात पर बड़ी वारदात हो गई। यहां अगौता थाना इलाके के गांव गढ़िया में शनिवार को गैस खत्म होने की मामूली सी बात पर चूल्हे पर खाना बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी में भीषण विवाद हो गया। इस बात को लेकर गुस्साई महिला ने अपनी मासूम 6 महीने की बच्ची और तीन साल की बेटियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। चिल्लाहट सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो गांव वालों ने आग बुझाई और घटना के बारे सूचना पुलिस को दी है।
ये भी पढ़ें... तेल का टैंकर फटा: पेट्रोलियम फैक्टरी में लगी आग, छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा
सिलिंडर में गैस खत्म
ऐसे में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों बच्चियों को तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हे रेफर कर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके चलते पुलिस आरोपी दोनों बच्चियों की मां को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा कि गांव गढ़िया निवासी मुकेश लोधी बेलदारी का कार्य करता है। ऐसे में शनिवार को उसके घर में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में गैस खत्म हो गई। इस मामूली सी बात पर मुकेश ने अपनी पत्नी को चूल्हे पर खाना बनाने के लिए कहा। तभी महिला ने चूल्हे पर खाना बनाने से इनकार कर दिया।
फिर इसके बाद से ही इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस पर बताया जा रहा है कि इस दौरान मुकेश ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में भीषण हादसा: गर्म राख से भरा ट्रॉला बस पर पलटा, कई शिक्षकों की मौत
पेट्रोल उड़ेल दिया और आग लगा
पति की पिटाई से गुस्साई महिला ने बाइक से पेट्रोल निकाल लिया और घर में जमीन पर लेटे अपनी दो बच्चियों यशोदा (03) और छह माह की भूमिका के ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया और आग लगा दी।
हालाकिं दोनों बच्चियों की चीख पुकार सुनकर अन्य परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। तब तक भूमिका 50 प्रतिशत से अधिक झुलस चुकी थी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी अगौता इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दूबे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
ऐसे में पुलिस ने झुलसे बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। जिसके बाद दोनों का उपचार बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें...महाराष्ट्र के रायगढ़ में हादसा, बारातियों को लेकर जा रहा टेम्पो खाई में गिरा, 3 की मौत