Bulandshahr News: पूर्व बसपा विधायक हाजी अलीम की हुई कुर्की, हत्या के मामले में मरहूम विधायक के 2 पुत्र चल रहे है फरार
Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस ने आज दोनों आरोपियों की फरारी के चलते न्यायालय के आदेश पर आज हाजी अलीम के घर के सामान की कुर्की की है।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर की पुलिस ने बसपा के विधायक रहे हाजी अलीम के घर की आज न्यायालय के आदेश पर कुर्की की है। पिछले 11 महीने से रालोद प्रत्याशी रहे हाजी युनुस के काफिले पर फायरिंग कर एक समर्थक की हत्या करने व हाजी युनुस की हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे थे। बुलंदशहर पुलिस ने आज दोनों आरोपियों की फरारी के चलते न्यायालय के आदेश पर आज हाजी अलीम के घर के सामान की कुर्की की है।
यूपी के बुलंदशहर के पूर्व ब्लाक प्रमुख व रालोद प्रत्याशी हाजी युनुस 5 दिसंबर 2021 को भाईपुरा गांव से समर्थको के साथ कारो में सवार होकर बुलंदशहर लौट रहे थे। उसी दौरान हमलावरों ने रजवाहे की पुलिया के पास हाजी युनुस और उनके समर्थकों के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें एक समर्थक की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि कई समर्थक घायल हो गए थे। घटनास्थल से कई दर्जन खोखा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए थे।
पुलिस मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि हाजी अलीम के दोनों पुत्र हत्याकांड और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने आज न्यायालय के आदेश पर हाजी अलीम की घर के सामान की कुर्की की है।
मामले में 8 लोगों को जेल भेजा गया
बुलंदशहर कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक जैतारण सिंह ने बताया मामले में 8 लोगों को जेल भेजा जा चुका है जबकि हरीश, साहन, जैद, असद फरार चल रहे हैं। न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में आज पूर्व बसपा विधायक हाजी अलीम के पुत्र जैद , असद की धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की गई है।