Gorakhpur News: संक्रामक रोग से बीमार हुए सैनिक स्कूल के छात्र, कुछ नमूने एन्फ्लूएंजा पॉजिटिव
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित खाद कारखाना (फर्टिलाइजर) परिसर स्थित पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल में छात्र संक्रामक बीमारी से ग्रसित हो गए हैं।;
Gorakhpur News (Image From Social Media))
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित खाद कारखाना (फर्टिलाइजर) परिसर स्थित पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल में छात्र संक्रामक बीमारी से ग्रसित हो गए हैं। इनकी बीमारी को लेकर स्कूल प्रबंधन से लेकर अभिभावकों में दहशत है। बीमारी की सूचना पर छात्रों के खून के नमूने लिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में गंभीर बीमारी नहीं मिली है। कुछ नमूने एन्फ्लूएंजा पॉजिटिव मिले हैं।
रोग फैलने से दो दर्जन से अधिक छात्र बीमार हो गए हैं। दर्जनभर से अधिक छात्रों को अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया है। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और आरएमआरसी की टीम ने पहुंचकर छात्रों की जांच की। आरएमआरसी के डॉ. गौरव राज द्विवेदी और डॉ. राजीव सिंह की अगुआई में टीम सैनिक स्कूल कैंपस पहुंची और हॉस्टल में रहने वाले 80 छात्रों के खून व लार के नमूने लिए हैं। आरएमआरसी के मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक पाण्डेय ने इसकी तस्दीक की। उन्होंने कहा कि 80 में से कुछ नमूने एन्फ्लूएंजा पॉजिटिव मिले हैं। उसके स्ट्रेन का पता लगाने के लिए एडवांस जांच की जा रही है।
एक महीने से फैला है संक्रामक रोग
सैनिक स्कूल में बीते एक महीने से संक्रामक रोग फैला है। स्कूल के शहीद भगत सिंह, शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद बंधु सिंह और रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टलों में रहने वाले छात्र बीमार पड़ रहे हैं। उन्हें उल्टी-दस्त, सर्दी-जुकाम, बुखार, पेट में दर्द के साथ शरीर पर लाल दाने और चकत्ते पड़ रहे हैं। बीमार होने वालों में छात्र एवं छात्राएं दोनों हैं। स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अग्निवेश पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कई छात्र वायरल फीवर से पीड़ित थे। बच्चों को सर्दी-जुकाम, बुखार, बदनदर्द, दस्त, शरीर पर दाने, चकत्ते जैसे लक्षण थे। यह आशंका जताई गई कि कहीं बच्चों को कोरोना संक्रमण तो नहीं हो रहा। ऐसे में एहतियातन सीएमओ और आरएमआरसी से गहन जांच का अनुरोध किया गया था। प्रारंभिक जांच में कोई गंभीर बीमारी सामने नहीं आई है।
कैंपस के हास्टल में रहते हैं छात्र
बीमार सभी छात्र कैंपस में बने हॉस्टल में रहते हैं। स्कूल में हर महीने डॉक्टरों की टीम बुलाकर बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच करवाई जाती है। इसी दौरान बीमार छात्रों की संख्या में इजाफा होने लगा। इसके बाद स्कूल प्रशासन सक्रिय हुआ। स्थानीय पीएचसी के डॉक्टरों ने इसकी सूचना सीएमओ को दी। स्कूल प्रबंधन ने भी स्वास्थ्य महकमे को अवगत कराया। कई अभिभावक बीमार छात्रों को घर लेकर चले गए। बता दें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है सैनिक स्कूल सैनिक स्कूल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसी साल पहले सत्र की शुरुआत हुई है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा प्रदान की जा रही है।