Gorakhpur Link Expressway: फिर हादसा, नेपाल के तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, बिना लोकार्पण के एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही गाड़ियां
Gorakhpur Link Expressway: देर रात लिंक एक्सप्रेसवे पर नेपाल के श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। जिसमें प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे तीन नेपाली श्रद्धालुओं को दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए।;
Gorakhpur News (Image Social Media)
Gorakhpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को गोरखपुर से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे का अभी लोकार्पण नहीं हुआ है, लेकिन गाड़ियां बिना मानकों के फर्राटा भर रही हैं। ऐसे में रोज दुघर्टनाएं हो रही हैं। शुक्रवार की देर रात लिंक एक्सप्रेसवे पर नेपाल के श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। जिसमें प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे तीन नेपाली श्रद्धालुओं को दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए।
गोरखपुर के बांसगांव इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नेपाल के बलवा चौक, कंचनपुर निवासी हरिहर देवी (42) पत्नी जीतू यादव, वकीलनी देवी (42) पत्नी उपेंद्र यादव और परशुराम (45) के रूप में हुई है। वहीं उपेंद्र यादव, लालू देवी, जीतू यादव, मुकेश सहित सात घायल हो गए। नेपाल के रहने वाले 10 श्रद्धालु स्कॉर्पियो बुक कर बुधवार को प्रयागराज पहुंचे थे। वहां स्नान करने के बाद रुक गए थे। शुक्रवार दोपहर में वापस घर के लिए निकले थे, लेकिन जाम की वजह से देर हो गई। गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि स्कॉर्पियो देर रात बांसगांव इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के आगे अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने आ आ गई। बोरा लदा ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर न होने की वजह से पता नहीं चला और स्कॉर्पियो उसमें घुस गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया
हादसे में आगे की सीट पर बैठे परशुराम और बीच की सीट पर बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। बांसगांव पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। चालक मुकेश की हालत गंभीर होने की वजह से यह नहीं पता चल पाया कि इन लोगों को बिहार में किस जगह पर उतारना था। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।
रविवार को बाइक सवार दो युवकों की हुई थी मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस पर लोकार्पण से पहले शुरू हुई यात्रा जानलेवा साबित हो रही है। गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर पुलिस चौकी अंतर्गत 16 फरवरी की सुबह भगवानपुर टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले दो कार में सीधी टक्कर हो गयी। इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही बाइक कार से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि चार पहिया वाहन में सावार तीन लोग घायल हो गये।