Gorakhpur News: बड़ी खबर, अब जोर सुरक्षित घर वापसी पर, महाकुंभ में भीड़ रोकने को रेलवे का स्पेशल ट्रेनों पर ब्रेक
Gorakhpur News: रेलवे बोर्ड का फरमान है कि वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस पहुंचाया जाए। वहीं प्रयागराज को जाने वाली स्पेशन ट्रेनों पर अंकुश लगाने की जरूरत है।;
Gorakhpur Special train News (Photo Social Media)
Gorakhpur News: प्रयागराज में महाकुंभ अब समापन की ओर है। लेकिन श्रद्धालुओं का रेला कम नहीं हो रहा है। ऐसे में रेलवे प्रशासन विभिन्न स्टेशनों से संचालित महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों पर ब्रेक लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड का फरमान है कि वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस पहुंचाया जाए। वहीं प्रयागराज को जाने वाली स्पेशन ट्रेनों पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे के परिचालन विभाग को पत्र लिखकर धीरे-धीरे प्रयागराज जाने वाली स्पेशल के फेरों को कम करने को कहा है। हालांकि स्थानीय स्थिति और होल्डिंग क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की उपस्थिति सहित विभिन्न अन्य वजहों के आधार पर जरूरत हुई हो तो एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय ले सकते हैं। बीते 15 दिनों से जहां रोजाना औसतन सात से आठ कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं वहीं 19 फरवरी को महज चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। बोर्ड ने जारी अपने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय से बताया गया है कि प्रयागराज में भीड़ अधिक होने की वजह से अब उसे नियंत्रित करने की जरूरत है। ऐसे में कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों को कम संख्या में चलाएं।
रूट जाम होने से ट्रेनें हो रही लेट
रेलवे बोर्ड के पीईडी कोचिंग द्वारा 18 फरवरी को जारी पत्र में जहां ट्रेनों की संख्या कम करने का निर्देश दिया गया है वहीं स्थानीय प्रशासन के साथ आवश्यक समन्वय बनाए रखने को भी कहा गया है। सभी क्षेत्रीय रेलवे से कहा गया है कि किसी भी कानून और व्यवस्था से संबंधित घटना को रोकने के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए। स्पेशल ट्रेनों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है वाराणसी से प्रयागराज के बीच का सेक्शन पूरी तरह से जाम हो गया है। स्थिति यह हो गई है कि अब इस सेक्शन में ट्रेनों को लेने में घंटों समय लग जा रहा है। जाम की वजह से ट्रेनें लेट भी हो रही हैं।
35 लाख को प्रयागराज पहुंचाया
1800 से ज्यादा स्पेशल से 35 लाख श्रद्धालु पहुंचे संगम पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 जनवरी से 17 फरवरी तक 1800 से ज्यादा ट्रेनों से लगभग 35 लाख श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचाया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को गोरखपुर समेत एनईआर के प्रमुख स्टेशनों से प्रयागराज रामबाग व झूंसी के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।