Gorakhpur News:आयुष्मान योजना का लाभ लेने में 70 की उम्र से अधिक के बुजुर्ग बढ़े, अस्पताल संचालक करेंगे सांकेतिक हड़ताल

Gorakhpur Ayushman Card News: गोरखपुर में आयुष्मान योजना से आच्छादित अस्पतालों का 110 करोड़ से अधिक का बकाया हो चुका है। बार-बार पत्रचार के बाद भी भुगतान नहीं होने से नाराज संचालक सांकेतिक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।;

Update:2025-02-18 08:32 IST

Gorakhpur Ayushman Card News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग अस्पतालों में आयुष्मान योजना का जमकर लाभ ले रहे हैं। सरकार द्वारा 70 से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को योजना में शामिल करने के बाद अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। स्थिति यह है कि गोरखपुर में आयुष्मान योजना से आच्छादित अस्पतालों का 110 करोड़ से अधिक का बकाया हो चुका है। बार-बार पत्रचार के बाद भी भुगतान नहीं होने से नाराज संचालक अब सांकेतिक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

आयुष्मान योजना के भुगतान में हो रही देरी निजी अस्पतालों के लिए आफत बन गई है। पिछले पांच महीने से इस सरकारी योजना का भुगतान लटकने लगा है। अस्पतालों में महज 10 से 20 फीसदी क्लेम का ही भुगतान हो पा रहा है। गोरखपुर के अस्पतालों का करीब 110 करोड़ रुपये बकाया हो गया है। नर्सिंग होम एसोसिएशन के महासचिव डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि जबसे शासन ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को इस योजना में शामिल किया है, संबद्ध अस्पतालों में ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। निजी अस्पताल मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते। ऐसे में भुगतान न होने से अस्पताल की संचालन व्यवस्था डगमगा रही है। अस्पताल संचालकों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। इसलिए सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया गया है। रविवार को विरोध जुलूस भी निकाला जाएगा।

बांधेंगे काली पट्टी

उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि भुगतान की मांग को लेकर संचालक काली पट्टी बांधेंगे। वहीं वह सांकेतिक हड़ताल भी कर सकते हैं। तय हुआ है कि आगामी रविवार को नर्सिंग होम से जुड़े निजी चिकित्सक विरोध स्वरूप बांह में काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज करेंगे। रविवार को ही सीतापुर आई हास्पिटल से विरोध जुलूस भी निकाला जाएगा।

Tags:    

Similar News