Gorakhpur News: रेडीमेड गारमेंट एक्सपोर्ट की शाखाएं स्थापित हो.. सीएम योगी से उद्यमियों ने की मांग

Gorakhpur News: चेंबर का इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष विष्णु अजीत सरिया और एसके अग्रवाल ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कहा गया कि पिछले आठ वर्षों में गोरखपुर एवं सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश का चतुर्दिक विकास हुआ है।;

Update:2025-04-06 15:43 IST

gorakhpur news

Gorakhpur News: चेंबर का इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देकर गारमेंट उद्योग के लिए वृहद योजना बनाने की मांग की है। साथ ही कहा कि गोरखपुर में गवर्नमेंट उद्योग के बड़े निर्यातकों की शाखाएं स्थापित की जाएं। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस संबंध में चेंबर के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को गोरखपुर प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंपा।

रविवार को चेंबर का इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष विष्णु अजीत सरिया और एसके अग्रवाल ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कहा गया कि पिछले आठ वर्षों में गोरखपुर एवं सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश का चतुर्दिक विकास हुआ है। सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाले गारमेंट उद्योग के महत्व को देखते हुए गोरखपुर को गारमेंट हब बनाने की घोषणा की थी। अब इसके लिए एक वृहद योजना बनाने की आवश्यकता है। गारमेंट उद्योग में 1 करोड़ के निवेश से 30 व्यक्तियों को रोजगार मिलता है। इस उद्योग में 70 प्रतिशत महिलाएं कार्यरत होती हैं। अतः पूर्वांचल में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह उद्योग अत्यंत उपयोगी होगा। साथ ही कहा कि गोरखपुर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है। कृषि के बाद टेक्सटाइल उद्योग सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है।

यहाँ के हजारों लोग मुंबई, लुधियाना, सूरत, अहमदाबाद में टेक्सटाइल उद्योग में कार्यरत हैं। गारमेंट उद्योग के विकास से उनके हुनर पूर्वांचल की औद्योगिक प्रगति में सहायक होगा। अगर यहां देश के गारमेंट के सबसे बड़े निर्यातक शाही एक्सपोर्ट, रिचा एक्सपोर्ट, ओरिएंट क्राफ्ट जैसे उद्योगों की शाखाएं स्थापित होंगी तो लाखों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

इसके अलावा चेंबर के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से कहा कि तीन वर्ष पूर्व यहाँ गारमेंट प्रदर्शनी का सफल आयोजन हुआ था। जिसमें गोरखपुर के 60 उद्यमियों में अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया था। अब यहां एक ऐसी प्रदर्शनी के आयोजन की आवश्यकता है जिसमें मशीनरी निर्माता निर्यातक, नीट्रा एवं टेक्सटाइल उद्योग से संबंधित राजकीय विभाग भी शामिल हों।

नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए दो वाहनों को रवाना किया सीएम योगी ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के पावन अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गोरखनाथ मंदिर से नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए दो वाहनों (प्रदर्शनी मोबाइल वैन) को झंडी दिखाकर रवाना किया। ये जागरूकता वाहन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के सहयोग से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग द्वारा चलाए जा रहे हैं। वाहनों को रवाना करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी की तरफ से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया और उन्हें संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से लाए शिव बाबा के प्रसाद को भेंट किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान का लक्ष्य आगामी दो सालों में प्रदेश के सभी जिलों में अधिक से अधिक गांवों में मोबाइल वैन में लगे ऑडियो वीडियो प्रदर्शनी से लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक करना है। गोरखनाथ मंदिर में जागरूकता वाहनों की रवानगी के दौरान शाहपुर ब्रह्मकुमारीज सेवा केंद्र की प्रभारी बीके पारुल, मोहद्दीपुर केंद्र की बीके पुष्पा, मुख्यालय से आए मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी भाई, बीके पूजा सहित बड़ी संख्या में संस्था के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News