Gorakhpur News: पति-पत्नी के विवाद में जेबीसी ड्राइबर को आया गुस्सा, डंडे से प्रहार कर पति को मार डाला
Gorakhpur Crime News: भाई ने बताया कि पत्नी को घर के सामने ही घर चलने के लिए डांट रहे थे। इसी बीच भट्ठे से आया रोहित उनसे उलझ गया। उसके हाथ में डंडा था।;
Gorakhpur News Today Husband Wife Dispute JBC Driver Kills Husband
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद में जेसीबी ड्राईवर का गुस्सा कातिलाना साबित हो गया। पत्नी को डांट रहे पति को जेसीबी ड्राइवर ने पहले समझाया। नहीं माना तो डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया। जिसके बाद पति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मामला गोरखपुर के उरुवा के इंद्रापार बुजुर्ग गांव का है। मृतक की पहचान उसी गांव के 32 वर्षीय अजय कुमार पांडेय पुत्र स्व. दिग्विजयनाथ पांडेय के रूप में हुई है। मृतक के भाई चिंटू पांडेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में जेसीबी चालक रोहित पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चिंटू ने पुलिस को बताया कि 20 फरवरी की रात लगभग 8:15 बजे घर के सामने अपनी पत्नी को डांट रहे थे। इसी बीच सामने स्थित साहब सिंह के भट्ठे से जेसीबी ड्राइवर रोहित उर्फ रोहन वहां आ गया। वह अजय से गाली-गलौज करने लगा। अजय ने विरोध किया तो डंडे से उनके सिर पर मार दिया। परिवार के लोग अजय को गम्भीर अवस्था में पीएचसी उरुवा ले गए। जहां उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया। आरोपित रोहित सिकरीगंज थाने के बेलसड़ी गांव का रहने वाला है। वह नशे में था। उो गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामूली विवाद था पति-पत्नी के बीच
भाई ने बताया कि उनके परिवार का एक नया घर भी है। अजय पांडेय की पत्नी व बच्चे उसी घर पर गए थे। उन्हें बुलाने के लिए वह वहां गए। पत्नी को घर के सामने ही घर चलने के लिए डांट रहे थे। इसी बीच भट्ठे से आया रोहित उनसे उलझ गया। उसके हाथ में डंडा था। उसने डंडे से सिर पर वार कर दिया।