Zila Panchayat UP Election 2021: बुलंदशहर में डॉ. अंतुल बनीं निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष, DM ने दिया प्रमाण पत्र

Bulandshahr News: लंदशहर में भाजपा की निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनी डॉ. अतुल तेवतिया को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र दिया।;

Report :  Sandeep Tayal
Newstrack :  Ashiki
Update:2021-06-29 21:09 IST

डॉ. अतुल तेवतिया को प्रमाण पत्र देते हुए डीएम (फोटो- सोशल मीडिया)

Bulandshahr News: बुलंदशहर में भाजपा की निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनी डॉ. अतुल तेवतिया को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद डॉक्टर अतुल तेवतिया ने जनपद के सर्वांगीण विकास कराने व शासकीय योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराने का दावा किया है।

बुलंदशहर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद इस बार महिला के लिए आरक्षित किया गया था। आरएसएस में अच्छी पकड़ रखने वाले डॉ. जितेंद्र तेवतिया की पुत्री डॉक्टर अंतुल तेवतिया को इस बार भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया था। जिला पंचायत चुनाव में डॉक्टर अतुल तेवतिया के सामने किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिसके चलते डॉक्टर अतुल तेवतिया निर्विरोध निर्वाचित हो गई ।


कुछ देर पहले बुलंदशहर के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने डॉक्टर अतुल तेवतिया को जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा , जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंशुल तेवतिया ने बताया कि बुलंदशहर का सर्वांगीण विकास कराना और योगी सरकार की योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराना ही प्राथमिकता होगी। प्रमाण पत्र देने के दौरान सूबे के मंत्री अनिल शर्मा, भाजपा की सदर विधायक उषा सिरोही, भाजपा जिला अध्यक्ष व अनेक जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।

Tags:    

Similar News