गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत
बुलंदशहर की वलीपुरा नहर पर स्नान करने गया 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई है।
Bulandshahr News,: गंगा दशहरा पर्व पर गंगा में स्नान पर रोक के चलते बुलंदशहर की वलीपुरा नहर पर स्नान करने गया 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से शव को निकालवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को आकाश (22) पुत्र सतीश उर्फ भूरा निवासी ग्राम रायपुर तालाब कोतवाली देहात रविवार को दोपहर करीब 11:30 बजे वलीपुरा नहर में स्नान करने के लिए घर से मामा के लड़के के साथ गया था। लेकिन यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने दोनों को स्नान करने से मना कर भगा दिया था। इस पर दोनों वहां से चले गए और आगे बढ़कर नहर में स्नान करने लगे।
इस दौरान पानी का तेज बहाव होने के कारण आकाश डूब गया। उसको डूबता देख मामा के लड़के ने शेर मचाया। लेकिन जब तक लोग पहुंचे वह नहर में समा चुका था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आकाश के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस पंचनामा भराकर आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।