Bulandshahr Video: दिन दहाड़े ताबड़तोड़ चले पत्थर, पैसे के चक्कर में खूनी जंग
Bulandshahr News: बुलंदशहर में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;
Bulandshahr Video: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव का मामला सामने आ रहा है। मारपीट व पथराव का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो गया है। ख़ुर्जा देहात ठाणे (Khurja Dehat Thana) की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
देखें बुलंदशहर का वीडियो...
बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र मैं रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुटों में संघर्ष हो गया, एक पक्ष ने तगादा करने पर युवक पर पथराव कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर 3 आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर हाथों में लाठी डंडे ले पथराव करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक पथराव करता नजर आ रहा है जबकि उसके कुछ साथियों के हाथ में डंडे नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि वायरल वीडियो खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव धरारी का है ।
खुर्जा देहात के धरारी गांव में रहने वाले अमित कुमार पुत्र नानक चंद ने खुर्जा देहात थाने में तहरीर देने का दावा करते हुए बताया कि उसने गांव के ही राहुल व सचिन पुत्रगण नरेंद्र को ₹85000 उधार दिए थे जिसके बाद जब उसने तकादा किया रुपये देने का वादा करते रहे और 23 मई 2022 को अपने घर रुपए लेने के लिए बुलाया, जब रुपए लेने पहुंचा तो पहले से ही मौजूद दोनों भाइयों ने अपने साथी के साथ मिल उसके साथ अभद्रता कर मारपीट की और पथराव किया। पीड़ित ने खुर्जा देहात थाना पुलिस से मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई । खुर्जा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकरण सिंह ने बताया कि अमित कुमार की तहरीर के आधार पर राहुल सचिन व रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पथराव कर रहे रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।