Bulandshahr News: छोटी कांशी से गंगा जल लेकर बजरंगियों का जत्था पैदल अयोध्या रवाना
Bulandshahr News: श्री राम भक्त वैभव गौड़ ने बताया कि वह अपने मित्र कपिल बजरंगी, मोहित बजरंगी के साथ सड़क मार्ग से पैदल ही 550 कि.मी. दूरी तय कर अयोध्या पहुचेंगे।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर की गंगा देश भर में छोटी कांशी के नाम से प्रख्यात है। अनूपशहर से 3 युवा बजरंगी छोटी कांशी से गंगा लेकर ढोल नगाड़ों के साथ अयोध्या के लिए पैदल रवाना हो गए। बजरंगी मोहित गौड़ ने बताया कि पदयात्रा कर 550 किमी का सफर 10 दिन में तय कर अयोध्या पहुचेंगे, जहां छोटी कांशी के पवित्र गंगा जल के कलश को श्री राम लला मंदिर के पुरोहित को सौंपेंगे।
राम लला के पुरोहित को सौंपेंगे छोटी कांशी का गंगा जल
अयोध्या में गर्भ गृह में श्री राम लला विराजेंगे, इसके लिए जहां अयोध्या में विशेष तैयारियां चल रही है। वहीं श्री राम भक्त भी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुटे हैं। राम लला गर्भ गृह में 22 जनवरी को विराजेंगे, इससे पहले देश भर में राम नाम की गूंज गुंजायमान है। आज यानी मंगलवार (26 दिसंबर) को बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर से वैभव गौड, कपिल बजरंगी और मोहित बजरंगी जैसे तीन राम भक्तों का दल छोटी कांशी से गंगा जल लेकर पैदल ही अयोध्या के लिए रवाना हो गया। ये दल श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन में सम्मिलित अयोध्या के लिए गंगाजल लेकर पहुंचेगा।
श्री राम भक्त वैभव गौड़ ने बताया कि वह अपने मित्र कपिल बजरंगी, मोहित बजरंगी के साथ सड़क मार्ग से पैदल ही 550 कि.मी. दूरी तय कर अयोध्या पहुचेंगे। राम भक्तों को ऐसी आस्था देख अनूपशहर के पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गोयल सहित अनेक लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर तथा फूल, माला पहनाकर जत्थे को जय श्री राम के उद्घोष के साथ रवाना किया। तीनों श्रद्धालु संभल, बदायूं होते हुए 10 दिन में अयोध्या धाम पहुंचेंगे।
इस मौके पर वैभव की मां अर्चना गौड़ ने राम भक्तों को मंगल तिलक लगाकर व आरती उतारकर आशीर्वाद दिया। पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गोयल ने राम भक्तों को श्री राम नाम की पट्टिका पहनाकर तथा उपहार देकर विदा किया। सभी ने उनकी यात्रा मंगलमय होने का कामना की। इस मौके पर दिलीप गौड़, नरेश चंद शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, सृष्टि गौड़, श्रेष्ठा, अर्चना गौड़, क्षमा, शुभम, ललित किशोर, पुनित सिंघल, रामेंद्र तालान, लक्ष्य गोयल, बिट्टू चौधरी, शैलेंद्र शर्मा, सुमित अग्रवाल, गोपाल स्वरूप सक्सेना आदि मौजूद रहे।