Bulandshahr News: बुलंदशहर जेल में बंदियों का संगम स्नान

Bulandshahr News: बकायदा त्रिवेणी के जल के कलश को जलीय कुंडी में डालकर बंदियों ने आस्था का अमृतमय स्नान किया।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-02-21 15:21 IST

Bulandshahr News Today Jail Prisoners Amrit Snan With Sangam Water From Mahakumbh

Bulandshahr News: देश और दुनिया के लग भले ही प्रयागराज पहुंचकर अमृत महाकुंभ में त्रिवेणी के गंगा जल में आस्था की डुबकी लगा रहे है तो वहीं जेल में बंद बंदियों के लिए भी जेल प्रशासन ने संगम के जल से स्नान कराने का काम शुरू कर दिया है। सीएम योगी के जेल मंत्री के निर्देश के बाद बुलंदशहर जेल अधीक्षक आर के जयसवाल ने भी त्रिवेणी का पवित्र गंगा जल मंगवाकर हिन्दू बंदियों को जेल में ही स्नान कराने का काम किया है। बकायदा त्रिवेणी के जल के कलश को जलीय कुंडी में डालकर बंदियों ने आस्था का अमृतमय स्नान किया।

हर हर गंगे के नारों से गुंजायमान हुई जेल ,हिंदू बंदियों ने किया आस्था का अमृत स्नान

वैश्विक स्तर पर भारत को गौरवान्वित कर नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा महाकुंभ महोत्सव 2025 का यह अद्भुत अमृतकाल जो 144 वर्षों के बाद प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक मनाया जा रहा है, उससे वंचित बंदियों के लिए भी योगी सरकार ने व्यवस्था करा दी हैं। अब यूपी की जेलों में बंद बंदी भी शुद्ध एवं पवित्र संगम के गंगा जल से स्नान कर रहे है।बुलंदशहर जिला कारागार में आज प्रातः काल 08.30 बजे का मुहूर्त महाकुम्भ से लाये गये पावन जल से बंदियों को स्नान कराये जाने के लिए निश्चित किया गया।

बंदियों ने पूर्ण श्रृद्धा भाव से विधि विधान के साथ त्रिवेणी संगम से लाये गये पवित्र जल कलश की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए अहाते में स्थित कुंडों के पानी में मिलाकर सम्पूर्ण पानी को अमृतमय के स्नान किया और हर हर गंगे और हर हर महादेव की उद्घोषों से जेल गूंजायमान हो गई।

मान्यता है कि अमृत की एक बूॅद जहॉ भी गिरती है वह धरा/पानी का प्रत्येक अणु और उसके आस-पास का प्रत्येक कण पूर्ण रूप से अमृतमयी हो जाता है।

Tags:    

Similar News