Bulandshahr News: दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी में बवाल कांड पर X वार शुरू
Bulandshahr News: दरअसल बुलंदशहर के बाद मथुरा में भी दलित बेटी की बारात के बाद दलितों पर हमले को लेकर अब रार बढ़ती जा रही है। हालांकि गांव में तनावपूर्ण शांति है और पुलिस बल तैनात है।;
Bulandshahr News (Image From Social Media))
Bulandshahr News: बुलंदशहर में 20 फरवरी की रात को डीजे बंद कराने को लेकर हुए विवाद और बवाल कांड को लेकर X पर ट्विटर शुरू हो गई है, एक तरफ किसान यूनियन और सत्ता पक्ष है टेंडर टीवी विपक्ष नेता अखिलेश यादव, भीम आर्मी आदि ने ट्वीट वार शुरू कर दी है। दरअसल बुलंदशहर के बाद मथुरा में भी दलित बेटी की बारात के बाद दलितों पर हमले को लेकर अब रार बढ़ती जा रही है। हालांकि गांव में तनावपूर्ण शांति है और पुलिस बल तैनात है। हालांकि घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था
परीक्षा काल में तेज आवाज में डीजे गलत, राजनीतीकरण बर्दाश्त नहीं: धर्मेंद्र सिंह
कोतवाली देहात के गांव धमरावली में 20 फरवरी को दलित युवक की घुड़चढ़ी में हुए बवाल को लेकर आज भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने वीडियो बयान कर कहा कि बोर्ड परीक्षा काल में तेज आवाज में DJ बजाने से रोकना गलत नहीं। बवाल के बाद कई परीक्षार्थियों को गलत ट्रैक से जानबूझकर आरोपी बना दिया गया। अब वो परीक्षा कैसे देंगे, उन्होंने सपा नेताओं को दी चेतावनी कि इस मामले को लेकर राजनीति की तो उसका डटकर विरोध किया जाएगा। पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर रहा है उसके काम में बांधा न डाले।
अखिलेश यादव ने X पर लिखा..प्रभुत्ववादी सोच ही PDA को पीड़ा देती है
इस मामले को लेकर नेता विपक्ष और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी X पर ट्वीट किया और लिखा प्रभुत्ववादी सोच ही पीडीए को पीड़ा देती है। अब ये पीड़ा और नहीं सही जाएगी, पीडीए की एकता ही बदलाव लाएगी। पीडीए कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! बकायदा अखिलेश यादव ने X पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है।
जातिगत आतंक से दलितों को कैसे मिले मुक्ति: रावण
धमरावली में दलित दूल्हे को घुड़चढ़ी के दौरान हुए बवाल और मथुरा में दलित की बेटी की शादी में बवाल को लेकर भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्र शेखर उर्फ रावण ने भी X पर ट्वीट कर लिखा है कि सुनियोजित जातिगत आतंक और सामाजिक उत्पीड़न से दलित समाज को निजात कब मिलेगी?, योगी सरकार से बुलंदशहर और मथुरा के दलितो के हमलावरों को गिरफ्तारी, पीड़ित दलित परिवारों को आर्थिक सहायता और घायलों को पूर्ण फ्री इलाज सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है।
भाजपा सांसद डा.भोला सिंह, जिलाध्यक्ष बोले..
हालांकि इस मामले में भाजपा के सांसद डा.भोला सिंह ने जहां अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय आदि को भेजी है वहीं भाजपा जिया अध्यक्ष विकास चौहान ने भी दो टूक कहा कि तेज आवाज में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है, कोर्ट के आदेशों का इस मामले में खुलकर उल्लंघन किया गया। कोर्ट के आदेशों का अनुपालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच और कार्रवाई कर रही है,ऐसे में गांव जाकर लोगों को उकसाना गलत है।
5 को पुलिस भेज चुकी जेल, निष्पक्ष जांच कर की जाएगी कार्रवाई:ASP
बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में 20 फरवरी को देर शाम को अरुण भारती की घुड़चढ़ी में बज रहे डीजे को बंद कराने को लेकर लाठी डंडे पत्थरबाजी हुई। बवाल में 2 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हुए, ASP ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने 29 नामजद सहित लगभग 40 लोगों को खिलाफ FIR दर्ज की, 5 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, पुलिस निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है। राजनीतिक लोग द्वारा माहौल गर्माने की संभावनाओं से पुलिस इनकार नहीं कर रही। PDA के स्थानीय नेता दलितों से मिल रहे है।