Bulandshahr News: बुलंदशहर गुलावठी में बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी काटी तो होगा बुलडोजर एक्शन: ज्योत्सना यादव
Bulandshahr News Today: न्यू राजनगर कॉलोनी तथा न्यू राजनगर एक्सटेंशन के जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत नक्शे दिखाए, निरीक्षण के दौरान सचिव ज्योत्सना यादव ने अधीनस्थों को अन्य कालोनियों का खाका खंगालने के भी निर्देश दिए।;
Bulandshahr News in Hindi: यूपी के बुलंदशहर जनपद का गुलावठी क्षेत्र में काटी जा रही कॉलोनियों का BKDA ने खाका खंगालना शुरू कर दिया है, BKDA की सचिव ज्योत्सना यादव ने टीम के साथ कॉलोनियों का भौतिक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है, जिससे अवैध कॉलोनाइजर्स में हड़कंप मचा है, सचिव ने बताया कि अवैध तरीके से कालोनी काट रहे 4 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अभी तक BKDA से गुलावठी क्षेत्र की किसी कॉलोनी का नक्शा स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि बिना नक्शा स्वीकृत कराए काटी जाने वाली कॉलोनी पर बुलडोजर एक्शन होगा।
न्यूज राजनगर और एक्सटेंशन के देखे नक्शे
जेवर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण और न्यू नोएडा बनाए जाने की घोषणा की बाद बुलंदशहर में इन दिनों जमीनों के रेट आसमान छू रहे है, ऐसे में गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, मेरठ के कॉलोनाइजर्स ने बुलंदशहर और गुलावठी की तरफ रुख कर दिया है। दरअसल बुलंदशहर का कस्बा गुलावटी क्षेत्र और तहसील सदर का काफी हिस्सा पूर्व में जिला पंचायत के अधीन आता था लेकिन अगस्त 2024 में गुलावठी के दर्जन भर गांव सहित जनपद के दर्जनों गांव बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अधीन करने की राज आज्ञा जारी हुई थी, बावजूद इसके अवैध कॉलोनाइजर लगातार किसानों के खेत लेकर अवैध तरीके से प्लाटिंग करने में जुटे हैं, मामले को लेकर बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की सचिव ज्योत्सना यादव ने अभियंता, अवर अभियंता पवन जैन, सुपरवाइजर आदि की टीम के साथ गुलावठी क्षेत्र में काटी जा रही कॉलोनी का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मिले साजिद मेवाती और अर्जान अंसारी ने
न्यू राजनगर कॉलोनी तथा न्यू राजनगर एक्सटेंशन के जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत नक्शे दिखाए, निरीक्षण के दौरान सचिव ज्योत्सना यादव ने अधीनस्थों को अन्य कालोनियों का खाका खंगालने के भी निर्देश दिए।
4 अवैध कॉलोनाइजर्स को नोटिस
BKDA की सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि गुलावठी में सात लोगों को चिन्हित किया गया है 4 अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए गए हैं और उनसे पूछा गया है की क्यों न आपकी कॉलोनी पर बुलडोजर एक्शन किया जाए। ज्योत्सना यादव ने बताया कि बिना नक्शा पास कराये काटी जाने वाली कॉलोनियों पर नियमानुसार बुलडोजर एक्शन होगा। BKDA की सचिव ने बायर्स से अनधिकृत कॉलोनियों में प्लाट्स न खरीदने की भी अपील की है।