Bulandshahr News: दहेज उत्पीड़न की शिकार पुत्रवधू ने दिल्ली के दरोगा पर लगाया रेप और हत्या के प्रयास का आरोप

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद थाना क्षेत्र निवासी दहेज उत्पीड़न का शिकार एक विवाहिता ने अपने दरोगा ससुर सुखपाल पर रेप और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है,;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-15 09:45 IST

Bulandshahr news (social media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद थाना क्षेत्र निवासी दहेज उत्पीड़न का शिकार एक विवाहिता ने अपने दरोगा ससुर सुखपाल पर रेप और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है, वहीं 5 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर यातनाएं देने के आरोप में पति ,सास, ससुर, ननद, नंदोई और पति की प्रेमिका के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रोहिणी थाने में तैनात है आरोपी दरोगा

दिल्ली के रोहणी थाने में तैनात दरोगा सुखपाल पर उसकी ही पुत्रवधू ने घर में अकेला देख छेड़छाड़ करने, रेप का प्रयास करने के घिनौने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। जब कि उसका पुत्र ज्वैलर है।

शादी में किए थे 50 लाख खर्च, फिर भी दहेज के लिए उत्पीड़न!

औरंगाबाद निवासी एक युवती का विवाह 14 फरवरी 24 को टैगोर गार्डन वेस्ट दिल्ली निवासी दिल्ली पुलिस के दरोगा सुखपाल सिंह तौमर के बेटे लवजीत तौमर के साथ हुआ था। नरेश ने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी में अट्ठारह लाख की ग्रैंड विटारा कार तथा 11 लाख नकद राशि देते हुए लगभग पचास लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन सुसराल पक्ष के लोग विवाहिता से अधिक धन मायके से लाने का दबाव बनाने लगे, आरोप है कि 5 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज न देने पर विवाहिता का शारीरिक और मानसिक शोषण किया जाने लगा।

उत्पीड़न की आड़ में पत्नी को रास्ते से हटा, प्रेमिका से शादी का षड्यंत्र?

विवाहिता का आरोप है कि उसका पति लवजीत तौमर अपनी प्रेमिका फाल्गुनी यादव जो कि उसके पास घर में ही रहती आ रही थी खुलेआम अश्लील हरकतें करता रहता था। और दहेज की मांग पूरी न होने पर परिवार के लोग फाल्गुनी से उसकी शादी कराने की धमकी देते थे, विवाहिता का आरोप है कि 12 अगस्त 24 को कामान्ध सुसर ने उसको अकेली पाकर कमरे में जबरन घुस कर दरवाजा बंद कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा। शोर मचाने पर सास ससुर और पति दुपट्टे से गला घोंट कर मारने की कोशिश करने लगे चीख-पुकार सुनकर पडौसियों ने 112 पर काल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पीड़िता को गुरु गोविन्द सिंह सरकारी अस्पताल रघुवीर नगर दिल्ली में भर्ती करवाया। आरोप है कि रोहिणी थाने में तैनात दरोगा सुखपाल सिंह के असर के चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता अस्पताल से अपने मायके आई और 15 अगस्त को औरंगाबाद थाने में मामला दर्ज कराने हेतु लिखित तहरीर दी।

पुलिस ने मामला मिडियेशन सैल को रैफर कर दिया। मिडियेशन में फेल हो जाने पर सोमवार को पुलिस ने पीड़ित विवाहिता के पति लवजीत तौमर,सास रीता,सुसर सुखपाल सिंह, ननद रुबी, नन्दोई तथा लवजीत की प्रेमिका फाल्गुनी यादव के खिलाफ धारा 85,74,115(2),351(3) दहेज अधिनियम धारा 3,व 4 में मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News