Bulandshahr News: हर घर जल प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित कराएं, डीएम का मार्क किये गए ग्रामों पर कड़ा रुख

Bulandshahr News: योजना हस्तांतरण जनपद में कार्यरत एजेंसी-मैसर्स जेएमसी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा कुल 02 योजनाओं पर सर्वे टीम का निरीक्षण पूर्ण कराते हुए 01 योजना पोर्टल के माध्यम से पंचायती राज विभाग को हस्तांतरित करा दी गई है।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-12-09 17:05 IST

Bulandshahr News ( Photo- Newstrack )

Bulandshahr News: बुलन्दशहर के जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में DM चन्द्र प्रकाश सिंह ने निर्देश दिये कि शेष हर घर जल मार्क किये गये ग्रामों का भी हर घर जल प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये।

बैठक में निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई

1. योजना हस्तांतरण जनपद में कार्यरत एजेंसी-मैसर्स जेएमसी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा कुल 02 योजनाओं पर सर्वे टीम का निरीक्षण पूर्ण कराते हुए 01 योजना पोर्टल के माध्यम से पंचायती राज विभाग को हस्तांतरित करा दी गई है। इसी प्रकार एजेन्सी मैसर्स पावरमैक द्वारा कुल 04 योजनाओं पर सर्वे टीम का निरीक्षण पूर्ण कराया गया एवं मैसर्स वैलस्पन द्वारा कुल 03 योजनाओं पर सर्वे टीम का निरीक्षण पूर्ण कराते हुऐ 01 योजना पोर्टल के माध्यम से पंचायती राज विभाग को हस्तांतरित करा दी गई है।

2. योजना पूर्ण होने की स्थिति कार्यरत एजेंसी मैसर्स जेएमसी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा कुल 58, मैसर्स पावरमैक द्वारा कुल 61 एवं मैसर्स वैलस्पन द्वारा कुल 60 अवर जलाशय पूर्ण किये जा चुके हैं। निर्देश दिये गये कि शीघ्र प्रगति बढ़ा कर योजनाओं का संचालन एवं अनुरक्षण कार्य प्रारम्भ किया जाये।

3. हर घर जल प्रमाणीकरण वर्तमान तक एजेंसी मैसर्स जेएमसी द्वारा कुल 58, मैसर्स पावरमैक द्वारा कुल 73 एवं मैसर्स वैलस्पन द्वारा कुल 60 ग्रामों का हर घर जल प्रमाणीकरण कराया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, इंजीनियर विनय, अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), बुलन्दशहर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News