Bulandahahr News: बुलंदशहर में FDA की छापेमारी से हड़कंप.. फ्लोर मिल में मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपायरी डेट रहित पैक हो रहा था आटा

Bulandshahr News: फ्लोर मिल, नमकीन फैक्ट्री, बेकरियों पर छापेमारी कर 5 सैंपल लिए है जिन्हें परीक्षण के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा। कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-11-13 20:25 IST

Bulandshahr News

Bulandahahr News: बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने दीपावली के बाद एक बार फिर दुष्ट खड़ा खाद्य पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है खाद सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया बुलंदशहर की दौलत फ्लोर मिल में मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट सहित गेहूं के कट्टे भारी मात्रा में बराबर हुए जिन्हें सील कर दिया, जबकि मऊ खेड़ा में आरिफ खान की रस बनाने की फैक्ट्री पर भी यही आलम था एफडीए की टीम ने कुल चार स्थानों पर छापेमारी कर सैंपलिंग की है। जबकि गेहूं के आते के कट्टों और रस्क के पैकेट्स को सीज कर दिया है।

फ्लोर मिल, नमकीन फैक्ट्री, बेकरियों पर की छापेमारी, हड़कंप

खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण महेश कुमार, सनजीत कुमार, राममिलन राना व खाद्य सहायक बिहारी लाल शुक्ला की टीम ने दीपावली के बाद दूषित खाद्य पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की है। फ्लोर मिल, नमकीन फैक्ट्री, बेकरियों पर छापेमारी कर 5 सैंपल लिए है जिन्हें परीक्षण के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा। कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच है।

चक्की फ्रेश आटा, मनु गोल्ड नमकीन की होगी जांच

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दौलत फलोर मील बुलंदशहर पर छापा मारा, जिसका संचालन दौलत सिंह द्वारा किया जा रहा था और नामिनी- परवेन्द्र निवासी हजरतपुर समसपुर पोस्ट सहकारी नगर, जनपद बुलन्दशहर को नामित किया गया था। DFM फ्लोर मिल में चक्की फ्रेश आटा भरकर सप्लाई किया जाता है। गेहूँ के आटे का नमूना लिया गया तथा 50 - 50 किलो के गेहू का आटा की ऐसी 90 बोरिया मिली जिन पर बैच नं०, पैकिंग तिथि, बेस्ट विफोर अंकित नहीं था टीम ने ऐसी सभी गेहूं की बोरियो को सीज कर दिया। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रु 117000 / है। मौके पर खरीद बिक्री से सम्बन्धित रिकार्ड उपलब्ध नहीं मिले।

जब कि स्याना की मनु गोल्ड नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारा गया, जिसका संचालन मंगल सिंह पुत्र होराम सिंह ग्राम प्रेमपुर तह० स्याना बुलन्दशहर में चल रही थी, मनु गोल्ड ब्रांड नामकिल के मूल पैक मेन मे नमूना संग्रहित किया गया। मऊखेडा स्थित आसिफ खान पुत्र आमीन खान की बेकरी से 1 नमूना मैदा व 1 नमूना वनस्पति सहित कुल 2 नमूने संग्रहित किये गये। जब कि मऊखेडा की ही आरीफ खान पुत्र श्री आमीन खान की बेकरी से रस्क का 1 नमूना संग्रहित किया गया तथा साथ ही 864 सील बन्द पैकेट पर दिल्ली का पता अंकित होने के साथ बैच नं०, पैकिंग तिथि, अंकित न होने के कारण सीज कर दिए।

दूषित खाद्य सामग्री बनाने, बेचने पर होगी सख्त कार्रवाई: विनीत कुमार

खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि बिना मैन्युफैक्चरिंग एक्सपायरी डेट और बैच नंबर के किसी भी खाद्य पदार्थ की बिक्री जनपद में नहीं करने दी जाएगी, दूषित खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी है, उन्होंने व्यापारियों से शुद्ध खाद्य सामग्री बनाने और बेचने की अपील की है। उपभोक्ताओं से भी खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहने की अपील की है, उन्होंने कहा कि उपभोक्ता खाद्य सामग्री के पैकेट पर बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग पर एक्सपायरी डेट अवश्य चैक करें।

Tags:    

Similar News