Bulandshahr News: दो घंटे, दो थाना क्षेत्रों में दो मुठभेड़, इनामी बदमाश सहित दो बदमाश हुए लंगड़े, चार गिरफ्तार
Bulandshahr News: थाना सिकंदराबाद में हुई दूसरी पुलिस मुठभेड़ में बदमाश राजीव शर्मा लंगड़ा हुआ है। जिसने सरे आम एक चिकन प्वाइंट पर फायरिंग कर 1 दिन पहले दहशत फैलाई थी।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में क्रिमिनल्स के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है,देर रात बुलंदशहर जनपद के नरसैना और सिकंदराबाद में 2 घंटे के अंतराल पर बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। स्याना के सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि नरसैना थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में राजपाल हत्याकांड में वांछित चल रहा ₹25000 का इनामी बदमाश मोनिश गोली लागने से लंगड़ा हुआ है जब कि सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि कुछ घंटे पहले चिकन प्वाइंट पर फायरिंग कर भागे कार सवार बदमाशो से हुई मुठभेड़ में बदमाश राजीव शर्मा लंगड़ा हो गया जब कि उसके 2 साथियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे वाहन आदि बरामद किए है।
नरसैना: राजपाल के कातिल मोनिश को किया लंगड़ा
स्याना के सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि बीती रात थाना नरसैना प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम पुलिस टीम रात्रि गश्त कर वांछित अभियुक्तों की तलाश कर रहे थे तभी
ग्राम बंशी से बुगरासी रोड पर आ रहा है एक बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा, पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली ₹25000 के इनामी बदमाश मोनिश उर्फ टुच्ची पुत्र देवराज सिंह निवासी ग्राम बंशीबांगर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर के पैर में लगी पुलिस ने घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है मोनिश वर्ष 2024 में हुए राजपाल हत्याकांड में वांछित चल रहा था, मनीष के खिलाफ अलग अलग थानों में 13 मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा कारतूस और आला कत्ल बरामद किया है
सिकंदराबाद में फायरिंग कर फैलाई थी दहशत , 2 घंटे में कर दिया राजीव को लंगड़ा
सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग 9 बजे सिकंदराबाद के एक चिकन प्वाइंट पर एक शख्स पर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायरिंग कर भागे कार सवार बदमाशों से
थाना सिकन्द्राबाद प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह और पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने भी आत्मरक्षक जवाबी फायरिंग की , जिसमें राजीव शर्मा पुत्र मनुदत्त शर्मा निवासी ग्राम रोनी उर्फ सलोनी थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर पैर में पुलिस की गोली लगने से लंगड़ा हो गया, जिसे सरकारी स्थान में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से पिस्तौल कारतूस कार आदि बरामद की हैघायल बदमाश राजीव शर्मा के खिलाफ अलग-अलग थानों में 6 मुकदमें दर्ज है पुलिस ने राजीव शर्मा के साथी रोहित और पुन्नू को भी गिरफ्तार किया है