Kanpur News: चलती वैन बनी आग का गोला, सवारियों ने कूदकर बचाई जान

Kanpur News: घाटमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सवारियों से भरी एक वैन रमईपुर से घाटमपुर जा रही थी। लेकिन, घाटमपुर कस्बा क्षेत्र स्थित एच डी एफ सी बैंक के पास वैन में अचानक आग लग गई। जिससे वैन में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई।

Report :  Anup Pandey
Update: 2024-02-15 01:58 GMT

चलती वैन बनी आग का गोला (Newstrack)

Kanpur News: कानपुर शहर के घाटमपुर क्षेत्र में देर रात सवारियों से भरी चलती वैन में आग लग गई। वैन में आग देख सवारियों और ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन वैन जलकर खाक हो गई। 

वैन जलकर हुई खाक

घाटमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सवारियों से भरी एक वैन रमईपुर से घाटमपुर जा रही थी। लेकिन, घाटमपुर कस्बा क्षेत्र स्थित एच डी एफ सी बैंक के पास वैन में अचानक आग लग गई। जिससे वैन में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। सवारियों ने कूदकर अपनी जैसे-तैसे जान बचाई। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड के साथ पुलिस को सूचना दी। सूचना होते ही फायरबिग्रेड मौके पर पहुंची। जहां फायर कर्मियों ने वैन की आग पर काबू पाया।

टल गया बड़ा हादसा

सवारियों ने बताया कि अचानक वैन में आग लग गई। धीरे धीरे गाड़ी से धुंवा उठने लगा। आग की लपटों को देख वैन का दरवाजा खोल हम सभी सवारियों के साथ ड्राइवर ने भी अपनी जान बचाई।


शहर में दौड़ रही है अनफिट वैन गाड़िया

शहर के स्कूल कॉलेज संस्थानों में बच्चों से लेकर सवारी ढोने का काम वैन कर रही हैं। जिसमें 60% अनफिट है और जो सीएनजी फिटेड हैं। कंपनी के द्वारा वैन गाड़ी को बंद कर दिया गया है। लेकीन शहर के अंदर फर्राटा भर रही है। बीते वर्षों के अंदर काफ़ी वैनों में आग लग चुकी है। लेकिन प्रसाशन इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता है।

बिना परमिट शहर के वैन चालक और मालिक कानपुर नगर से कानपुर देहात, उन्नाव, घाटमपुर क्षेत्र में वैन से टीचर ले जा रहें है। जो जुगाड के रास्ते पुरा सफर तय कर लेते हैं। हादसों के बाद यातायात अभियान चलाकर कम कीमत का चालान काट खाना पूर्ति करते हैं। 

Tags:    

Similar News