Sonbhadra: नक्सली गतिविधियों पर अंकुश को लेकर बना प्लान, ग्रामीणों से संवाद साझा करने की बनाई गई रणनीति
Sonbhadra: नक्सल समन्वय को लेकर आयोजित बैठक में सोनभद्र चंदौली और मिर्जापुर जिले के पुलिस अफसर के साथ ही, स्वास्थ्य महकमे के भी अफसरों ने भाग लिया।;
Sonbhadra News: सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के साथ ही बिहार झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा से जुड़ी एरिया में नक्सल मूवमेंट पर प्रभावी नियंत्रण रखने को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में बैठक हुई। नक्सल समन्वय को लेकर आयोजित बैठक में सोनभद्र चंदौली और मिर्जापुर जिले के पुलिस अफसर के साथ ही, स्वास्थ्य महकमे के भी अफसरों ने भाग लिया। इस दौरान नक्सली गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां एक दूसरे से साझा करने और नक्सली गड़बड़ियों से प्रभावित रहे इलाके के ग्रामीणों से लगातार संवाद बनाए रखने की रणनीति बनाई गई।
पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिले के पुलिस, पीएसी, अन्य विभागों व सीमावर्ती जनपदों से आए अफसरों ने नक्सली संचरण से जुड़ी जानकारियां एक दूसरे से साझा की। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित काम्बिंग, एरिया डॉमिनेशन करने, इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं जानने और उनका हरसंभव निराकरण कराने पर जोर दिया गया।
ग्रामीणों का बनाए रखें मुख्य धारा से जुड़ाव
नक्सली गतिविधियों से प्रभावित रहे इलाके के ग्रामीण किसी के बहकावे में न आने पाएं। किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दें, इसके लिए उन्हें जागरुक करने के निर्देश दिए गए। अगर कहीं किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलती है तो उसको लेकर आपसी समन्वय बनाए रखते हुए त्वरित कार्रवाई को लेकर भी चर्चा की गई। नक्सल प्रभावित एरिया में किसी भी तरह के अपराधिक मूवमेंट या नक्सली मूवमेंट की जानकारी त्वरित तरीके से मिलती रहे, इसके लिए ग्रामीणों से लगातार संवाद बनाए रखने पर खाता जोर दिया गया।
इनकी रही समन्वय गोष्ठी में प्रमुख मौजूदगी
सहायक सेनानायक नक्सल कंटीजेंट देवनारायण यादव, क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी आपरेशन दद्दन प्रसाद, क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ. चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी आपरेशन मीरजापुर अनिल कुमार पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी मंडलाधिकारी, डिप्टी सीएमओ डॉ एसके जायसवाल सहित अन्य अफसर और नक्सली गतिविधि प्रभावित एरिया के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और पीएसी पोस्ट प्रभारी की मौजूदगी रही।