Sonbhadra News: मासूम सहित तीन की गई जान, एक ने ट्रक से कुचलकर तोड़ा दम, दो का फंदे से लटकता पाया गया शव
Sonbhadra News: जिले में बुधवार का दिन हादसों के नाम रहा। जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी मोड़ पर जहां ट्रक से चार वर्षीय मासूम की कुचलकर मौत हो गई। वहीं, इससे खफा ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।;
Sonbhadra News: जिले में बुधवार का दिन हादसों के नाम रहा। जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी मोड़ पर जहां ट्रक से चार वर्षीय मासूम की कुचलकर मौत हो गई। वहीं, इससे खफा ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, चोपन थाना क्षेत्र में महिला और दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में युवक का शव फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घटनाओं की जानकारी ली और शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
घर के बाहर खेल रहे मासूम ने ट्रक से कुचलकर तोड़ा दम
बताया गया कि जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी मोड़ के पास अंकुश गुप्ता 4 वर्ष पुत्र श्यामलाल गुप्ता अपने घर के पास खेल रहा था। उसी दौरान वह रास्ते से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने वाहन को रोककर चालक को अपनी गिरफ्त में लिया और हादसे को लेकर हगांमे शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया। घटना को लेकर परिवार में कोहराम की स्थिति बनी रही। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही, पुलिस ट्रक सहित चालक को गिरफ्त में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
विवाहिता का फंदे से लटकता पाया गया शव
दूसरी घटना चोपन थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में 22 वर्षीय बिफनी देवी पत्नी वीरेंद्र गोंड निवासी कोटा टोला तेलगुड़वा का शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। परिजनों के मुताबिक रोजाना की भांति मंगलवार की रात भी वह अपने कमरे में सोने गई थी। सुबह उसका शव खपरैल वाले मकान के धरन में लगे फंदे से लटकता पाया गया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के मुताबिक शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही, प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
संदिग्ध हालत में युवक की कमरे में लटकती मिली लाश
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी कस्बा स्थित वार्ड नंबर नौ में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में उसी के कमरे में लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप 40 वर्ष पुत्र श्रीराम सेठ मंगलवार को मकर संक्रांति के मेले में गया हुआ था। वहां उसे लोगों ने उसे प्रसन्नचित्त हालत में देखा था। घर आने के बाद भी उसके चेहरे पर किसी तरह के परेशानी के भाव नहीं थे। परिवार वालों का कहना है कि प्रतिदिन की भांति वह मंगलवार की रात भी अपने कमरे में सोने के लिए गया। बुधवार को उसका शव उसके कमरे में लटकता पाया गया। उसने किन हालातों में ऐसा कदम उठाया? इसको लोग समझ नहीं पा रहा है। चर्चा है विह पिछले कुछ महीने से नशे की लत में आ गया था। कहीं नशे की लत से तो इस मामले का कोई कनेक्सन नहीं जुडा है? इसको लेकर चर्चाएं बनी रहीं। वहीं, पुलिस का कहना है कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। प्रकरण पर हर पहलू से नजर रखी जा रही है।