Sonbhadra News: सोनभद्र-मिर्जापुर सीमा पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वालों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली, गिरफ्तार

Sonbhadra News: सोनभद्र मिर्जापुर सीमा पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वालों से सोमवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है।;

Update:2025-01-14 10:32 IST

Sonbhadra news (social media)

Sonbhadra News: सोनभद्र मिर्जापुर सीमा पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वालों से सोमवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद दूसरा बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सप्ताह भरपूर हुई लूट की घटना के समय से ही बदमाशों की तलाश जारी थी।

3 जनवरी की रात ट्रक चालक से की गई थी एक लाख की लूट

विजय सिंह निवासी खरहरा टोला हरदहवा थाना जुगैल ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह 3 जनवरी की रात देवरिया से गिट्टी पहुंच कर वापस आ रहा था। उसके पास भाड़े का एक लाख रुपया रखा हुआ था। वह रात एक से 1:30 के बीच जैसे ही अहरौरा घाटी के पास बैजू बाबा पेट्रोल पम्प से आगे सुकृत की तरफ पहुंचा, बिना नम्बर प्लेट की काले शीशे मे सफेद रंग की स्कार्पियो ने उसकी गाड़ी को ओवर टेक करके आगे खड़ी कर दिया। इसके बाद केबिन के दोनों तरफ से कुछ लोग मुह बांधकर (नकाबपोश) गाड़ी पर चढ़ गए और उसे मारने पिटने लगे। गाड़ी में रखा गिट्टी का भाड़ा एक लाख और मोबाईल लेकर चले गए।

सोमवार की रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तीन जनवरी 2025 की रात ट्रक चालक से लूट करने वाले स्कॉर्पियो सवार फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय की अगुवाई में एक टीम गठित की और संबंधित इलाके पर नजर रखने का निर्देश दिया । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि बैजू बाबा मंदिर के पास अहरौरा से सुकृत जाने वाले मार्ग पर टीम चेकिंग में जुटी हुई थी, तभी पूर्व में हुई घटना के समय बताए गए हुलिए से मिलती-जुलती स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। रोकने पर चालक तेजी से गाड़ी भगा चहलवा जंगल क़ि तरफ मोड़ दिया। पीछा करने और घेराबंदी पर स्कार्पियो सवार बदमाश फायर करने लगे। जवाबी फायरिंग में सुजीत यादव पुत्र सियाराम निवासी गौरा कला थाना चौबेपुर वाराणसी घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वही उसका साथी कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

जय श्री कृष्णा लिखी स्कॉर्पियो से की जा रही थी वारदात 

मौके से लूट की घटना में प्रयुक्त जय श्री कृष्णा लिखी स्कॉर्पियो, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, 315 बोर तमंचा और लूट के 6750 रुपया बरामद किया गया। गिरफ्त में लिया गया बदमाश है पूछताछ में भागे हुए व्यक्ति का नाम विशाल उर्फ अलगू यादव होने की जानकारी मिली जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पूर्व में हुई लूट की घटना में शामिल अन्य साथियों के भी नाम बताए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

Tags:    

Similar News