Sonbhadra News: बेची गई जमीन में भाइयों की हिस्सा हड़पने के लिए रचा था लूट का षड्यंत्र, छानबीन में घटना निकली झूठी, घर में रखा 4.50 लाख बरामद
Sonbhadra News: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी के पास कथित लूट की घटना झूठी निकली है। पुलिस का दावा है कि लूट की सूचना देने वाले ने ही, जमीन बिक्री के पैसे में भाइयों का हिस्सा हड़पने के लिए, पूरा षड्यंत्र रचा था।;
Sonbhadra News: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी के पास कथित लूट की घटना झूठी निकली है। पुलिस का दावा है कि लूट की सूचना देने वाले ने ही, जमीन बिक्री के पैसे में भाइयों का हिस्सा हड़पने के लिए, पूरा षड्यंत्र रचा था। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के पास से घर में छुपा कर रखे गए 4:30 लाख नगद बरामद कर लिए गए हैं। वहीं आरोपी को गिरफ्त में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताते चलें कि अरविंद कुमार मौर्य पुत्र शिवधनी निवासी आमडीह थाना राबटर्सगंज ने कोतवाली से जुड़ी चौकी सुकृत पर जाकर सोमवार की दोपहर बाद तीन बजे सूचना दी थी कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल से बैग में 5 लाख 70 हजार रुपये रखकर पैसे जमा करने के लिए एचडीएफसी बैंक की शाखा रॉबर्ट्सगंज जा रहा था। हिंदुवारी तिराहे से 500 मीटर आगे श्मशान घाट के पास दो व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछा करते हुये आए और गाड़ी पर चलते हुए ही कट्टा दिखाया। चलते चलते ही पैसो से भरा बैग लूटकर भाग गए।
एसपी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में देर रात तक चली छानबीन :
जैसे ही कथित घटना की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को मिली, वैसे ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारू द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। प्रकरण में बीएनएस की धारा 309(2) के तहत केस दर्ज कर देर रात तक छानबीन की गई। हाईवे पर जगह-जगह लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। कई घंटे फुटेज खंगालने के बाद भी कोई क्लू हाथ ना लगने, हिंदुआरी में लूट की घटना होने और उसकी सूचना सुकृत जाकर दिए जाने को देखते हुए पुलिस ने आरोपी से ही कड़ाई से पूछताछ की तो लूट की जगह कुछ और ही कहानी सामने आ गई।
-- पूछताछ के दौरान सामने आई लूट की झूठी घटना : एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि प्रकरण के वादी ने पूछताछ के दौरान लूट की झूठी सूचना देने की बात स्वीकार की। लूट में जिस रकम को पांच लाख 70 हजार बताया गया था वह 4.50 लाख ही था। उसकी निशानदही पर उसे उसके घर से बरामद कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह झूठी घटना इसलिए बनाई क्योंकि उसे घर वालों ने ज़मीन मे से पूरा हिस्सा नहीं दिया था। इसलिए उसने घर वालो द्वारा बेची गई जमीन का पैसे हड़पने के लिए झूठी लूट की योजना बनाई थी। इस संबंध में पुलिस की तरफ से अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।