Bulandshahr News: होली और लोस चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन ने की बलवा ड्रिल

Bulandshahr News: पुलिसकर्मियों को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए तथा रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी विभिन्न तरीके बताए गए।

Report :  Sandeep Tayal
Update: 2024-02-23 09:13 GMT

Bulandshahr News (Newstrack) 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ होली पर्व और लोक सभा चुनावों के दृष्टिगत बलवा ड्रिल की। डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि त्योहारों और आगामी लोक सभा चुनावों के दौरान दंगो से कैसे निपटा जाए और भीड़ से कैसे बचा जाये, इसको लेकर अभ्यास किया गया।

बलवा ड्रिल का कराया गया अभ्यास

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर कर्मचारियों का टर्न आउट चैक किया गया। प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में हमेशा स्वच्छता रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को संभालकर रखने सहित सरकारी वाहनों की समय-समय पर चैकिंग करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड के उपरान्त आगामी पर्व होली व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड में दंगा नियन्त्रण के लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। पुलिसकर्मियों को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए तथा रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी विभिन्न तरीके बताए गए। पुलिसकर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दंगा को नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग विधि का प्रदर्शन किया।


पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, सहायक पुलिस अधीक्षक राजकुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी(राजस्व) विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) प्रशान्त कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, शिकारपुर, खुर्जा, स्याना, अनूपशहर व क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स विकास प्रताप सिंह चौहान एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा भी दंगा नियंत्रण का मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को दो गुटों में बांटा गया जिसमें एक गुट दंगा करने वाला और दूसरी तरफ पुलिसकर्मी थे। उपस्थित अधिकारियों के निर्देश पर मॉकड्रिल शुरु हुआ। आंदोलन कर रहे दंगाईयों द्वारा आक्रोशित होकर आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। सूचना पर पुलिस विभाग की अलग-अलग टीम मौके पर पहुंची एवं फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी द्वारा आग को बुझाया गया।

पुलिस ने दंगाईयों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ द्वारा पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडी से पानी का प्रयोग किया गया, इसके बाद भी दंगाई नहीं हटे। पुलिसकर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण की अनुमति से लाठी चार्ज किया गया। इसके बाद आंसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबड़ की बुलेट फायर कर तितर-बितर किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, अपर जिलाधिकारी(राजस्व व प्रशासन) तथा उपस्थित उपजिलाधिकारियों व समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा एंटी-राइट गन, रबर बुलेट गन, टियर गैस गन आदि शस्त्रों को चलाकर निरीक्षण किया गया तथा शस्त्र प्रशिक्षण, दंगा नियन्त्रण उपकरणों को परखा गया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक लाइन्स सहित अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।  

Tags:    

Similar News