Bulandshahr News: पुलिस की यामीन के हत्यारोपी शाकिर से मुठभेड़, पुलिस ने गोली मार किया लंगड़ा
Bulandshahr News: सीओ ने शाकिर से पूछताछ के बाद बताया कि 25 अगस्त को थाना सिकंदराबाद में यामीन पुत्र अकबर हत्याकांड में शामिल था। शाकिर पर जेवर और सिकंदराबाद में 4 मामले दर्ज हैं।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में क्रिमिनल्स पुलिस की गोली के निशाने पर हैं। बुलंदशहर में पुलिस की गोली काम कर रही है। सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का आरोपी शाकिर पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। पुलिस ने घायल हत्यारोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस से मुठभेड़
सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को प्रॉपर्टी डीलर यामीन की रंजिशन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी थी, देर रात को सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह और स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटे थे। इसी दौरान गुलावठी अण्डर पास फ्लाईओवर के पास प्रोपर्टी डीलर यामीन की हत्या की घटना में प्रयुक्त बाइक यामाहा एफजेडएस पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दिया। जिसको रूकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त बाइक को तेजी से भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो नार्मल स्कूल के पास ग्राम कावरा जाने वाली सड़क पर बदमाश को घेर लिया गया।
पुलिस पर चलाई गोली
जिस पर बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ। जिसको गिरफ्तार किया गया। घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान शाकिर पुत्र अब्दुल शकूर निवासी मौ0 कम्बूवान कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर के रुप में हुई हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुए हैं। सीओ ने शाकिर से पूछताछ के बाद बताया कि 25 अगस्त को थाना सिकंदराबाद में यामीन पुत्र अकबर हत्याकांड में शामिल था। शाकिर पर जेवर और सिकंदराबाद में 4 मामले दर्ज हैं।