Bulandshahr News: जिला बार एसोसिएशन के रविन्द्र शर्मा अध्यक्ष, उमेश कौशिक महासचिव निर्वाचित

Bulandshahr News: बुलंदशहर में जिला बार एसोसिएशन के दूसरे गुट का चुनाव भी हुआ, जिसमें अध्यक्ष पर महासचिव पद को लेकर खींचतान जारी रही।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-12-19 16:15 IST

दूसरे गुट के जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा और महासचिव उमेश कौशिक

Bulandshhar News: यूपी के बुलंदशहर में जिला बार एसोसिएशन के दूसरे गुट का भी चुनाव देर रात को संपन्न हो गए, जिसमे अधिवक्ता धर्मपाल शर्मा की एल्डर्स कमेटी के निर्देशन में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता रविंद्र कुमार शर्मा को और महासचिव पद पर उमेश कौशिक को विजयी घोषित कर दिया गया।

महासचिव पद पर चल घमासान, कई बार हुई रिकाउंटिंग

बुलंदशहर में जिला बार एसोसिएशन के दूसरे गुट का चुनाव भी हुआ, जिसमें अध्यक्ष पर महासचिव पद को लेकर खींचतान जारी रही। महासचिव पद के लिए कई बार रिकाउंटिंग हुई जिसके कारण परिणाम देर रात को घोषित हो सका।मतदान में लगभग 1305 मतदाताओं में से 1048 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शाम पांच बजे शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना हुई। अध्यक्ष पद के लिए रविंद्र शर्मा को कुल 481 मत मिले। जबकि दूसरे नंबर पर रहे अनिल कुमार को 290 और तीसरे नंबर पर रहे दिनेश चौधरी को 264 मत प्राप्त हुए। कुल पड़े मतों में से तीन मत कार्य निरस्त हो गए। इस तरह रविंद्र शर्मा को 191 मतों से जीत हासिल हुई । जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी सीमा सिंह को 580, तमकीन चौहान को 212 मत हासिल हुए।

महासचिव पद पर अमित चौहान और उमेश कौशिक मैदान में थे। लगातार कांटे की टक्कर के बीच कई बार रिकाउंटिंग हुई। देर शाम पहले अमित चौहान की जीत की घोषणा हुई। लेकिन, दूसरे पक्ष ने रिकाउंटिंग की मांग कर दी। जिसके बाद उमेश कौशिक करीब छह वोटों से विजयी घोषित हुए। लेकिन, इसके बाद फिर से रिकाउंटिंग कराई गई। महासचिव पद के लिए देर रात साढ़े नौ बजे तक 5 बार रिकाउंटिंग हो चुकी थी, फिर भी काउंटिग कराई जा रही है। जिसको लेकर एक पक्ष ने बार परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया। देर रात तक बार परिसर में हंगामा चलता रहा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर नवीन मित्तल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पर बिजेंद्र दत्त शर्मा, आबिद अली, राधेश्याम, कृष्ण कुमार शर्मा, हितेंद्र शर्मा और हितेश कुमार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अधिवक्ता मोहित कुमार सक्सेना, हेमंत शर्मा, आकाश शर्मा, सोनाली सिंह, अभिनव अग्रवाल, अमन गुप्ता को निर्विरोध चुना गया है।अध्यक्ष बने रविन्द्र शर्मा और महासचिव बने उमेश कौशिक का समर्थक अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Tags:    

Similar News