Bulandshahr News: यूपी में फैलाया जा रहा धार्मिक उन्माद : जियाउर्रहमान

Bulandshahr News: कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय विधानसभा घेराव में बुलंदशहर से पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड के नेतृत्व में बस और गाड़ियों से सैकड़ों लोग पुलिस को चकमा देकर लखनऊ पहुंचे और घेराव में हिस्सा लिया।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-12-18 15:45 IST

Bulandshahr News ( Pic- Newstrack)

Bulandshahr News:बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यस्था और आमजन के मुद्दों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय विधानसभा घेराव में बुलंदशहर से पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड के नेतृत्व में बस और गाड़ियों से सैकड़ों लोग पुलिस को चकमा देकर लखनऊ पहुंचे और घेराव में हिस्सा लिया। बुलंदशहर पुलिस जियाउर्रहमान और उनके साथियों को ढूंढती रही लेकिन चकमा देकर कांग्रेसी बुधवार तड़के ही लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए ।

पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि यूपी में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है और लोगों का ध्यान मुद्दों से हटाकर यूपी के लोगों को ठगा जा रहा है । उन्होंने कहा कि संविधान के खिलाफ काम करना गलत है, अल्पसंख्यकों के साथ खुला धार्मिक भेदभाव हो रहा है। जियाउर्रहमान ने कहा कि लखनऊ विधानसभा घेराव में कांग्रेसियों को जाने से रोकना लोकतांत्रिक अधिकारों को रोकने से कम नहीं। उन्होंने कहा कि यूपी में शिक्षित नौकरी को लेकर परेशान है, शिक्षित युवा पकोड़े तलने को मजबूर है। भाजपा ने वायदे के मुताबिक किसानों का न तो कर्ज माफ किया है और न बिजली का बिल। संरक्षित माफिया यूपी में पनप रहे है। गरीबों, मजदूरों की स्थिति बदतर हो रही है।

बुलंदशहर से लखनऊ विधानसभा घेराव में जाने वालों में पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, विपुल कौशिक, शेर खान सदुआ, मुनीर अकबर, सुभाष गांधी, साजिद चौधरी, देवरंजन नागर, नवाब खान, कुंवर मुनाजिम, इरफान खान, सुरेंद्र पंडित, तुषार पंडित, फरियाद ठाकुर, सलमान ठाकुर, रशीद ठाकुर, कुलदीप पंडित, अंकित सिंह, मनोज पंडित सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे। यूपी में फैलाया जा रहा धार्मिक उन्माद : जियाउर्रहमान


Tags:    

Similar News