Bulandshahr News : बुलंदशहर में पॉलिटिकल मर्डर को एक्शन में शूटर!, वीडियो वायरल, हुई FIR

Bulandshahr News : यूपी के बुलंदशहर जनपद के अगौता थाना क्षेत्र के ग्राम अनहेडा में वर्तमान ग्राम प्रधान प्रमोद पुत्र जगदीश सिंह है, इससे पूर्व प्रमोद की माता ग्राम प्रधान थी, 2026 में ग्राम प्रधान चुनाव होने है, अभी से संभावित ग्राम प्रधानों ने अपनी जमीनी तैयारियां शुरू कर दी है।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-11-22 16:14 IST

Bulandshahr News (newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के ग्राम प्रधान अनहेडा का पॉलिटिकल मर्डर को भाड़े के शूटर्स के एक्शन का मामला उस समय प्रकाश में आया जब ग्राम प्रधान के घर पर फायरिंग करते दो नकाबपोशों का

सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ। मामले।को लेकर अगौता थाना पुलिस ने अगौता ब्लॉक प्रमुख पति और 2 शूटर्स सहित 4 पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि तीसरी बार ग्राम प्रधान बनने से रोकने के लिए अगौता ग्राम प्रधान की सुपारी दी गई है, हालांकि फायरिंग उस समय हुई जब ग्राम प्रधान के भाई सोनू घर का दरवाजा खोलकर घूमने के लिए बाहर निकलने वाले थे, सोनू फायरिंग में बाल बाल बचे है। हालांकि आरोपी ब्लॉक प्रमुख पति आदेश चौधरी ने घटना को पॉलिटिकली होना तो माना है, लेकिन आरोप लगाए जाने को भी राजनीतिक रंजिश बताया है।

जानिए पॉलिटिकल मर्डर का आरोप की वजह

यूपी के बुलंदशहर जनपद के अगौता थाना क्षेत्र के ग्राम अनहेडा में वर्तमान ग्राम प्रधान प्रमोद पुत्र जगदीश सिंह है, इससे पूर्व प्रमोद की माता ग्राम प्रधान थी, 2026 में ग्राम प्रधान चुनाव होने है, अभी से संभावित ग्राम प्रधानों ने अपनी जमीनी तैयारियां शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान प्रमोद के भाई सोनू का आरोप है कि अगौता ब्लॉक प्रमुख पति उनके खिलाफ आगामी ग्राम प्रधान चुनाव में प्रत्याशी उतारने और उसे जितने के लिए प्रमोद को रास्ते से हटाने में लगे है जिसके चलते प्रमोद की सुपारी दी गई है और गुरुवार को घर पर फायरिंग की वारदात कराई गई है। हालांकि अगौता ग्राम प्रधान पति मामले को लेकर अनभिज्ञता जता रहे है और आरोपों को गलत व निराधार बता रहे है।

अगौता ब्लॉक प्रमुख पति सहित इन पर हुई FIR

अगौता थाना क्षेत्र के गॉव अनहेडा के प्रधान प्रमोद का भाई सोनू ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार की शाम 8.40 बजे खाना खाकर बाहर घूमने के लिये जैसे ही घर के मुख्य गेट पर आया तभी दो लोगो ने मुझ पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी मैने तुरन्त ही गेट बन्द करके ऊपर की तरफ गया व हल्ला मचाया तो उन्होने ऊपर की तरफ भी गोली चलायी जोकि मेरे मकान के गलेजिंग के शीशे मे जाकर लगी। मैने उपर से देखा कि दो व्यक्ति गोली चला रहे है। व एक व्यक्ति पीछे खडा हुआ है। फायरिंग करने वालो को पहचान लिया

आरोप है कि अगौता ब्लॉक प्रमुख ने भाड़े के शूटर्स से वारदात को अंजाम दिलाया। अगौता थाना अध्यक्ष सोमनाथ राय ने बताया कि ग्राम प्रधान के भाई सोनू की तहरीर पर गौरव सिरोही पुत्र ओमपाल सिंह ग्राम सैदपुर, अरुण पुत्र मनवीर सिंह ग्राम तिबडा, आदेश चौधरी पुत्र जगवीर सिंह व एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 61(2)a के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया है , सोनू ने बताया कि रात को ही 112 नंबर पर कॉल की थी, पुलिस को CCTV फुटेज और कारतूसों के खोखे भी दिए है।

जानिए क्या है फायरिंग के वायरल वीडियो में

बुलंदशहर जनपद के अगौता थाना क्षेत्र के ग्राम अनहेडा के वर्तमान प्रधान प्रमोद कुमार के घर पर हुई फायरिंग की कई वीडियो वायरल हो रही है। एक वीडियो में दो नकाबपोश शूटर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं, एक शूटर कुछ देर बाद फिर आकर फायरिंग करता दिख रहा है । जबकि अन्य वीडियो में बाइक और कार सवार लोग वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते प्रतीत हो रहे हैं।

अगौता ब्लॉक प्रमुख पति बोले

अगौता ब्लॉक प्रमुख पति आदेश चौधरी ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रमोद उनके रिश्ते में खानदानी चाचा लगते हैं, पूर्व में भी प्रधान पर कई आपराधिक मामले दर्ज है, और इस बार उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख बनी है, इसी के चलते वह राजनीतिक रंजिश रखते हैं। बड़ा सवाल यह है कि एक ही परिवार के ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख होने के चलते पनप रही राजनीतिक रंजिश खूनी रंजिश में न बदल जाए इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने मामले में अभी तक महज रिपोर्ट दर्ज की हुआ शूटर्स अभी फरार बताए जा रहे है।

Tags:    

Similar News