महोबा: आपने सुना होगा कि किसी बेरहम पुलिसवाले ने किसी शख्स को जंजीरों में बांध कर पीटा, लेकिन महोबा में एक निलंबित पुलिसकर्मी ने हैंडपंप को भी जंजीरों में बांध रखा है। वजह दबंगई और अत्याचार है। सूखे से उपजी पेयजल समस्या के बीच ये पुलिसवाला नहीं चाहता कि हैंडपंप से दलित पानी ले सकें। पिछले दिनों इसी विवाद में उसने फायरिंग भी की थी, उस वक्त मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था। जिससे उसके हौसले बढ़ गए हैं।
देखें वीडियो
जंजीरों में जकड़ा हैंडपंप
-शहर कोतवाली के मोहल्ला शेखूनगर में एक सरकारी हैंडपम्प लगा है।
-एक निलंबित सिपाही वासुदेव यादव ने इस हैंडपम्प को जंजीरों से जकड़ कर ताला जड़ रखा है।
-ये दबंग सिपाही पानी भरने आई दलित महिलाओं तक को गाली गलौच करके भगा चुका है।
-पिछले दिनों पानी भरने के विवाद के बाद हैंडपंप पर खड़े होकर सिपाही ने फायरिंग की थी।
आक्रोशित महिलाओं ने किया हंगामा
-पानी भरने से रोकने पर आक्रोशित दलित महिलाओं ने सड़क पर जमा होकर हंगामा किया।
-मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को शांत कराया लेकिन कहीं और पानी भरने की नसीहत दे डाली।
-इस सिपाही पर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने, फायरिंग करने और शांति भंग जैसे आरोप हैं।
-लेकिन पुलिस ने निलंबित सिपाही के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
-मामले में पुलिस के आलाधिकारी भी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं ।