Jalaun News: उरई जेल के बाहर बंदी रक्षक ने पीएसी जवान पर झोंका फायर, जेल में मचा हड़कंप
Jalaun News: बाहर बंदी रक्षक ने पीएसी जवान के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बंदी रक्षक ने जवान के ऊपर फायर झोंक दिया, जिसमें पीएसी जवान बाल-बाल बच गए थे ।
Jalaun News: जालौन के उरई जिला कारागार (Orai District Jail) में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक जेल के बंदी रक्षक (prison guard) और पीएसी जवान (PAC jawan) के बीच वर्चस्व को लेकर वाद विवाद (vivad) हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बंदी रक्षक ने जवान के ऊपर फायर झोंक दिया, जिसमें पीएसी जवान बाल-बाल बच गए थे । भागते समय में सड़क पर गिर गया जिसकी उसके हाथ पैरों में चोट आई। घटना के बाद बंदी रक्षक मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर ही जेल में हड़कंप मच गया । सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की, वही पूरी घटना की जानकारी मिली।
बता दे, मामला देर रात जालौन की उरई जिला कारागार के मुख्य गेट का है, जहां प्रतिनियुक्ति पर तैनात 45 बटालियन पीएसी का जवान अभिषेक शर्मा जिला कारागार के बाहर ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान जिला कारागार का बंदी रक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह पहुंच गया और वह अभिषेक से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा । विवाद इतना बढ़ गया कि वीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पास रखें तमंचे से अभिषेक के ऊपर एक के बाद एक करके फायर कर दिये, जिसमें अभिषेक ने अपना बचाव करते हुए दौड़ लगा दी, जिससे गिर जाने से उसके हाथ पैर में चोट आ गई। वही इस फायरिंग से जिला कारागार मैं हड़कंप मच गया । फायरिंग की आवाज सुनते ही जिला कारागार प्रशासन के जवान बाहर आए, जिन्हें देखकर बंदी रक्षक वीरेद मौके से भाग गया। वहीं फायरिंग की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह उरई सीओ विजय आनंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि किस मामले को लेकर यह फायरिंग की गई है। अभी सही जानकारी नहीं हो पाई। फिलहाल जांच की जा रही है वही पीएसी के जवान की तरफ से तहरीर ले ली गई है, जिस आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है । वहीं आरोपी बंदी रक्षक को तलाश में पुलिस लगी हुई है। वहीं इस घटना के बारे में पीड़ित पीएसी जवान अभिषेक शर्मा ने बताया कि वीरेंद्र प्रताप जिला कारागार में ही बंदी रक्षक के पद पर तैनात हैं और वह विवाद के लिए ही आया था और धमकी दे रहा था कि ड्यूटी पर नहीं दिखना चाहिए । जिसका विरोध किया तो वह कहीं से अपने पास तमंचा ले आया और उसके ऊपर फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस ने जिला कारागार की बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपी की तलाश में जुटी है।