Jalaun News: योगी सरकार को सद्बुद्धि देने के लिये कांग्रेसियों ने यज्ञ कर निकाली प्रायश्चित पद यात्रा
Jalaun News: बांदा के नरैनी में गायों को जिंदा दफनाने को लेकर कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है और प्रायश्चित पदयात्रा योगी सरकार को सद्बुद्धि देने के लिये निकाली गई।
Jalaun News: जनपद जालौन (District Jalaun) में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के महासचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के आवाहन एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) के निर्देशानुसार पर जालौन के उरई (Orai of Jalaun) में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में यूपी की योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया गया।
साथ ही इस प्रदर्शन के दौरान योगी सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ कर प्रायश्चित पद यात्रा निकाली गई, यह यात्रा जीआईसी से कलेक्ट्रेट पहुंची जहां योगी सरकार (Yogi Sarkar) के खिलाफ कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। यह यज्ञ और प्रायश्चित पदयात्रा योगी सरकार को सद्बुद्धि देने के लिये निकाली गई।
गायों को जिंदा दफनाया जा रहा है
बता दें कि बांदा के नरैनी में विगत दिनों गौशाला (cowshed) से वहां के कुछ अधिकारियों की देख-रेख में करीब आठ ट्रकों से ज्यादा गायों को जिंदा दफना दिया (cows buried alive) गया था, साथ ही प्रदेश में हर रोज गौशालाओं में मर रही और गायों पर अत्याचार भी हो रहा उन्हें गौशाला में न रखकर सड़कों पर खुले में रखा जा रहा है, इसी को लेकर आज कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। योगी सरकार के खिलाफ विरोध में कांग्रेसियों ने जीआईसी स्थित नगर पालिका की गौशाला में जाकर भाजपा और योगी सरकार के लिये सद्बुद्धि यज्ञ किया उसके बाद प्राश्चित यात्रा निकालकारः विरोध प्रदर्शन किया।
गायों की दुर्दशा सभी लोगों को दिख रही है, कागजों में ही गौशालाओं को संरक्षित किया जा रहा
इस मौके पर कांग्रेस की अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अनुसूचित पूर्व सांसद बृजलाल खबरी (Former MP Brijlal Khabri) ने कहा कि सरकार केवल कागजों में ही गौशालाओं को संरक्षित कर रही है, जबकि गायों की दुर्दशा सभी लोगों को दिख रही है सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप-प्रत्यारोप लगा देती है। इस ग्रुप प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय सचिव बिलाल कादरी, प्रदेश सचिव महोबा प्रभारी अनिल मिश्रा, जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया, उपाध्यक्ष के.के गहोई, अरविंद शुक्ला, सिद्धार्थ दिवोलिया, राजेश प्रजापति, उर्मिला सोनकर खाबरी, शकुंतला देवी पटेल, सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021