Jalaun News: कालपी खानकाह शरीफ दरगाह में जश्न गौसुलवरा का कार्यक्रम 30 नवम्बर को
Jalaun News:भारत की विख्यात दरगाह खानकाह मुहम्मदिया कालपी में आगामी 30 नवम्बर को जश्न ए गौसुल वरा के शिलान्यास समारोह को लेकर इंतजामिया कमेटी (Arrangement Committee) के द्वारा व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही है।
Jalaun News: भारत की विख्यात दरगाह खानकाह (Kalpi Khanqah Sharif Dargah) मुहम्मदिया कालपी में आगामी 30 नवम्बर को सज्जादा नशीन औलाद ए रसूल मौलाना सैयद ग्यासुद्दीन मियां (Sajjada Nasheen Aulad e Rasool Maulana Syed Ghiyasuddin Mian) की मौजूदगी में आयोजित होने वाले जश्न ए गौसुल वरा (Jashn e gausul vara) तथा तिरमिजी हाल (Tirmidhi Hall) के शिलान्यास समारोह को लेकर इंतजामिया कमेटी (Arrangement Committee) के द्वारा व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही है।
बता दें कि जालौन के कालपी स्थित दरगाह खानकाह मुहम्मदिया इंतजामिया कमेटी के सदस्यों के साथ प्रबंधक एवं सज्जादानशीन सैयद ग्यासुद्दीन मियां ने बताया कि पीराने पीर रोशन जमीर शेख अब्दुल्ल कादिर जीलानी की यादगार में 30 नवम्बर को इशा की नमाज के बाद रात 8 बजे से जश्न गौसुल वरा का आयोजन धूमधाम पूर्वक किया जायेगा।
ये हस्तियां अपनी अपनी तकरीर पेश करेंगी
दरगाह परिसर (Dargah Complex) में आयोजित होने वाले जलसे में कायदे मिल्लत मुफ्ती असजद रजा खान कादरी रजवी बरेली, मौलाना गुलजार मियां वरेलवी, मुफ्ती आसिक हुसैन वरेली, मोहद्दिसे कबीर मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादिरी घोसी, अल्लामा सैयद गुलजार इस्माइल कादिरी सज्जादानशीन मसौली, सैयद फैजान मियां कांजी ए शरा रामपुर, मुफ्ती अख्तर हुसैन अलीमी कांजी ए शरा जिला संतकबीरनगर, मुफ्ती शहबाज अनवर मुफ्ती ए आजम कानपुर, मुफ्ती मोहम्मद यूनुस रजा कानपुर, सैयद अब्दुल वसी कादिरी मुम्बई, मौलाना अबुल सत्तार कांजी ए शरा कानपुर देहात, मौलाना जाहिद रजा बनारसी, मौलाना उवैस अख्तर रजा कांजी ए शरा अकबरपुर, मौलाना मुजफ्फर हुसैन मिसवाही कानपुर, मौलाना शमशुल कमर उरई, मौलाना मोहम्मद हम्माद अनवर बरकाती कानपुर, मौलाना मुफ्ती अशफाक अहमद बरकाती कालपी, मुफ्ती हसनैन रजा, हाफिज अफजल मियां आदि अपनी अपनी तकरीर पेश करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दरगाह खानकाह शरीफ के परिसर में निर्मित होने वाले विशाल तिरमिजी जियाई हाल की संग ए बुनियाद शिलान्यास समारोह भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए इंतजामिया कमेटी के द्वारा उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में देश भर से जायरीन आते हैं।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021