Jhansi News: रेलवे में अग्नि सुरक्षा उपायों का परीक्षण, महिला कर्मियों ने दिया डेमो

Jhansi News: झांसी में कोच केयर सेंटर में पुरूष कर्मचारियों के साथ महिला कर्मियों द्वारा उपलब्ध अग्नि शामक यंत्र चलाये जाने का डेमो दिया गया।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-06 21:33 IST

झाँसी: अग्नि शामक यंत्र चलाने की ट्रेनिंग 

Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष (Divisional Railway Manager Ashutosh) द्वारा कोच केयर सेंटर झाँसी (Jhansi) में मंडल से प्रारंभ होने वाली गाड़ियों में अग्नि से सुरक्षा उपायों का परीक्षण किया गया। जिसमें बांद्रा-झाँसी ट्रेन (Bandra-Jhansi Train) में संस्थापित आटोमेटिक फायर डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण किया। इस सिस्टम में बज़र के साथ-साथ फ्लेशर लाइट भी जलती है तथा आग लगने पर उद्घोषणा का भी प्रावधान है, अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत इस प्रणाली में आग लगने पर आटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम भी है।

इस दौरान फायर डिटेक्शन सिस्टम (fire detection system) की गुणवत्ता की परख स्मोक दिखाकर की गयी। इसके साथ ही गार्ड के ब्रेक में उपलब्ध अग्नि शमन यंत्र की भी परख की गयी। कोच केयर सेंटर में पुरूष कर्मचारियों के साथ महिला कर्मियों द्वारा उपलब्ध अग्नि शामक यंत्र चलाये जाने का डेमो दिया गया, इस पर मंडल रेल प्रबंधक ने संतोष व्यक्त किया। इसके पश्चात् उन्होंने प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 और 7 पर स्थित फायर उपकरणों स्टोर का निरीक्षण किया तथा संरक्षा सम्बंधित महत्वपूर्व निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन पर खड़ी गतिमान गाडी का के कोच का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध फायर डिटेक्शन सिस्टम एवं फायर एक्स्टिंगुईशर (fire extinguisher) की परख की तथा सही पाए जाने पर संतुष्टि ज़ाहिर की।

मेजर ध्यानचंद उद्यान में वर्टिकल गार्डन का अवलोकन

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी ठेकों में पारदर्शिता लाने हेतु, ठेकों से संबंधित सूचना बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए तथा क्लीन ट्रेन स्टेशन (CTS) सूचना बोर्ड की उपलब्धता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके पश्चात उन्होंने क्विक वाटरिंग सिस्टम में मेसेज के माध्यम से पानी खोला-बंद किया जा सकता है तथा नयी तकनीक के पोर्टेबल प्रिंटर, जिसके द्वारा लोकोपायलट और गार्ड को ट्रेन पर ही ब्रेक पॉवर का परीक्षण प्रमाण पत्र ऑन-स्पॉट प्रदान किया जा सकेगा, दोनों उपकरणों का टेस्टिंग की।


उन्होंने कैरेज एंड वैगन विभाग द्वारा विकसित किये गए मेजर ध्यानचंद उद्यान में वर्टिकल गार्डन का अवलोकन किया तथा महिला कर्मचारी द्वारा अनुपयोगी सामान के माध्यम से बनाये गए विभिन्न प्रकार के मॉडल्स का अवलोकन किया, जिससे प्रसन्न होकर सम्बंधित कर्मचारी को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, द्वारा पौध्यारोपण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सीएंड डब्ल्यू) करुणेश श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक व् स्टाफ साथ में रहे। इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पार्सल कार्यालय की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अखिल शुक्ल, सीपीएस विनय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

डीआरएम कार्यालय में मनाया गया बाबा डॉ भीमराव का 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर (Bharat Ratna Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar) का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस (66th Mahaparinirvana Diwas) मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष सहित सभी शाखाधिकारियों, एससीएसटी असोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव एवं कर्मचारियों ने डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा अपने विचार व्यक्त किये।


इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने कहा कि जिस संविधान पर आज देश चल रहा है वह बाबा साहेब की सोच का ही परिणाम है | बाबा साहब के जीवन के विषय में बताते हुए आशुतोष ने कहा डॉ अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को इंदौर के पास महु छावनी(मध्य प्रदेश) में हुआ था। गरीबी एवं विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने देश, विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त की । बाबा साहब की शिक्षा प्राप्ति की तपस्या, लग्न एवं शिक्षा द्वारा प्राप्त जागृती एवं मानसिक दृढ़ता हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है । शिक्षा पर सर्वाधिक महत्व देने के परिणाम स्वरूप बाबा साहब की सोच समाज, न्याय, विधि एवं दर्शन पर उनके विचार उनका बहुआयामी व्यक्तित्व प्रस्तुत करते है ।

कार्यक्रम के संचालक वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रबिन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) एस पी मिश्र, वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर (परिचालन) योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांशु मौर्य, मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार सहित अन्य सभी शाखा अधिकारी, SC/ST एसोसिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News